‘निर्भया की मां’ पर टिप्पणी मामले में आया ये जवाब
निर्भया अवॉर्ड सेरेमनी के मौके पर पूर्व सांसद और कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ने निर्भया की मां आशा देवी के ‘फिज़ीक’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पूर्व सांसद और कर्नाटक के रिटायर्ड डीजीपी एचटी संगलियाना ने असंवेदनशील ने कहा ” मैं निर्भया की मां के सुन्दर फिज़ीक को देखकर अंदाजा लगा सकता हूं कि निर्भया कितनी सुंदर रही होगी।”
माता-पिता के सम्मान में वो सेरेमनी में ठहरी रहीं
वहां मौके पर निर्भया की मां आशा देवी और पिता बद्रीनाथ सिंह भी मौजूद थे। बैंगलोर मिरर के मुताबिक अनिता छेरिया जिन्हें इस सेरेमनी में अवॉर्ड से सराहा गया उन्होंने पूर्व सांसद के बयान पर तुरंत आपत्ति जताई और लेकिन निर्भया के माता-पिता के सम्मान में वो सेरेमनी में ठहरी रहीं।
also read : यूपी में 37 IAS का तबादला, गोरखपुर और बरेली डीएम पर गिरी गाज
लेकिन अनिता ने अपनी स्पीच में संगलियाना की असंवेदनशील टिप्पणी पर आपत्ति जताई। पूर्व डीजीपी की इस टिप्पणी पर जवाब देते हुए निर्भया की मां ने कहा कि अगर उन्होंने निजी टिप्पणी करने की बजाए हमारे संघर्ष के बारे में बोला होता तो बेहतर होता। इससे पता चलता है कि हमारे समाज में आज भी लोगों की मानसिकता नहीं बदली है।
सिंगापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था
अनिता ने कहा “जब सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एक महिला की सुदंर फिज़ीक पर टिप्पणी करना उचित समझते है तो मुझे लगता है कि अभी हमें लोगों की महिलाओं को लेकर विचारधारा को बदलने के लिए लंबा सफर तय करना बाकी है।”संगलियाना के बयान के प्रति विरोध व्यक्त करते हुए कुछ लोगों सेरेमनी छोड़कर चले गए। ग़ौरतलब है कि निर्भया को चलती बस में16 दिसंबर 2012 को एक नाबालिग समेत 6 दरिंदों ने बर्बरता से गैंगरेप किया था। दरिंदों ने अपने साथ हुई इस हैवानियत के 13 दिन बाद निर्भया ने सिंगापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
NEWS18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)