दिल्ली हिंसा : अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बावजूद भी हो रही पत्थरबाजी
सीएए को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन लगातार देखने को मिला रहा है।
सीएए को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन लगातार देखने को मिला रहा है। सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बवालियों ने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद मंगलवार सुबह भी हिंसा व पत्थरबाजी की कई छिटपुट वारदातें होती रही।
मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, बृजपुरी, जाफराबाद आदि इलाकों में पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तैनाती की गई है। हालांकि इन क्षेत्रों के कई अंदरूनी इलाकों में आपसी भिड़ंत व एक दूसरे पर पत्थरबाजी की वारदातें अभी भी हो रही हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक उपद्रवी भीड़ ने यहां कई दुपहिया वाहनों को भी आग लगाने की कोशिश की है। मंगलवार सुबह मौजपुर के समीप ब्रह्मपुरी इलाके में उपद्रवी भीड़ ने एक बार फिर पथराव किया।
रोकी गई गैरजरूरी आवाजाही-
छोटे-छोटे गुटों में बंटे उपद्रवियों के ये समूह पुलिस व कुछ अन्य लोगों पर पथराव करते दिखे। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी और सतर्कता के चलते यह उपद्रवी हिंसा फैलाने में नाकाम रहे।
हिंसा की आशंका के चलते पुलिस ने यहां सभी गैरजरूरी आवाजाही रोक दी है। मुख्य सड़क मार्ग पर बैरिकेड लगाए गए हैं। सड़कों पर वाहनों के साथ साथ पैदल व्यक्तियों की आवाजाही भी नियंत्रित की गई है।
साथ ही सड़क के दोनों ओर बड़ी तादात में दिल्ली पुलिस रैपिड एक्शन फोर्स और अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में अब तक 7 मौतें, तनाव बरकरार
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के चलते लगातार दूसरे दिन बंद रहेंगे 5 मेट्रो स्टेशन