दिल्ली : हिंसाग्रस्त इलाकों अब तय समय से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
बोर्ड उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराने को तैयार हैं जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठ पाये थे
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दसवीं, ग्यारहवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं सोमवार से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएंगी। इसके पहले हिंसक घटनाओं के कारण यह परीक्षाएं रोक दी गईं थीं।
बोर्ड ने कहा है कि इस महीने की सात तारीख तक जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकेंगे उनके लिए बाद में परीक्षाएं ली जाएंगी। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में स्कूलों को सात मार्च तक बंद कर किया गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षाएं कराने में और देरी से मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के छात्रों के अवसर प्रभावित हो सकते हैं।
हालांकि, बोर्ड उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराने को तैयार हैं जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठ पाये थे।
मालूम हो कि उत्तर पूर्व दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक दंगों के करीब एक हफ्ते बाद भी स्थिति शांत पर तनावपूर्ण बनी हुई है। इन इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है।
यह भी पढ़ें: CBSE पेपर लीक : 25 अप्रैल को होगी 12वीं की परीक्षा, 10वीं पर संशय
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : नाले से 4 शव मिले, पुलिस ने कहा- तनाव की बातें अफवाह