असली ‘सिंघम’ : पुलिस जवान ने आग में फंसे बुजुर्गों को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला

0

पुलिस के एक जवान ने अपनी जान पर खेलकर आग में फंसे 2 बुजुर्गों को बचाया है। पुलिस के जवान द्वारा किए गए इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है।

ये बुजुर्ग दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक इमारत में आग लगने के बाद छत पर फंस गए थे। बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची पुलिस की टीम में कांस्टेबल विक्रम भी शामिल थे।

उन्होंने देखा कि एन-170 की पहली मंजिल पर आग धधक रही थी और उस ब्लॉक तक जाने वाले सड़क के मुख्य द्वार पर ताला लगा था।

कांस्टेबल विक्रम ने पास की दुकान से हथौड़ा लेकर ताला तोड़ा, ताकि आग बुझाने के लिए फायर टेंडर अंदर पहुंच सकें।

साथ ही उन्होंने पीएनजी सप्लाई की लाइन भी काट दी। इसके बाद घटनास्थल पर इकट्ठा हुए लोगों ने उन्हें घर की छत पर 2 बुजुर्ग नागरिकों के फंसे होने के बारे में बताया।

कंधे पर उठाकर बाहर निकाले बुजुर्ग-

पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने बताया, ‘बुजर्गों के छत पर फंसे होने का पता चलते ही वह जल्दी से छत पर पहुंचे और दोनों वरिष्ठ नागरिकों को बचा लिया। उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपने कंधे पर उठाकर बाहर निकाला।’

बुजुर्ग महिला ने बताया, ‘आग लगने के बाद हम छत पर फंस गए थे, आग से बचाने के लिए कांस्टेबल विक्रम ने मुझे अपने कंधे पर बिठाकर सुरक्षित बाहर निकाला।’

आग की लपटों में घिरी दूसरी और तीसरी मंजिल के लोगों को बचाने में भी उन्होंने मदद की।

यह भी पढ़ें: महिला ने चौकी में कपड़े उतार किया हाईवोल्टेज ड्रामा, वायरल वीडियो से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: थैंक्यू पुलिस अंकल! अगर आप मदद नहीं करते तो एक्जाम में मुश्किलें खड़ी होती

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More