दिल्ली में भीषण आग : धुएं से थम रही थीं सांसें, लोग चिल्लाए- बचाओ
राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से करीब 43 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आवासीय इलाके में चलाई जा रही फैक्ट्री में आग लगने के समय 50 से अधिक लोग थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे में 43 लोग मारे गए हैं।
दमकल के अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है।
‘चीख रहे थे लोग’-
एक फायर ऑफिसर ने बताया कि 600 स्क्वैयर फीट के प्लॉट में आग लगी।
यहां अंदर बेहद अंधेरा था।
यहां फैक्ट्री है जहां स्कूल बैग, बोतलें और अन्य सामान रखे गए थे।
उन्होंने बताया कि रिहाइशी इलाके में अवैध तरीके से फैक्ट्री चल रही थी।
उन्होंने कहा कि जब दमकल टीम मौके पर पहुंचीं तो कमरों के अंदर से बचाओ-बचाओ की चीखें आ रही थीं।
यह भी पढ़ें: हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर: मदद की गुहार न लगा सकी डॉक्टर, आरोपी ने बंद कर दिया था मुंह
यह भी पढ़ें: सोनभद्र नरसंहार : MLA ने पहले ही योगी सरकार को किया था अलर्ट, लेकिन…