बेटियों की बचाने के लिए बनारस की गलियों में घूमता एक पिता

0

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध ने लोगों को हिला दिया है। जनता सड़कों पर उतरकर अपने तरह से प्रदर्शन कर रही है।

बनारस में भी एक पिता ने अपनी बेटी की हिफाजत के लिए अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया।

समाजवादी पार्टी एक पूर्व पार्षद ने गले में अग्निशमन यंत्र टांग बेटियों के हाथ में ‘हमें मत जलाना’ की तख्तियां पकड़ाकर उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए जाते दिखाई दिए।

चर्चा का विषय बना प्रदर्शन-

पूर्व पार्षद का यह अनोखा तरीका पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल बीते दिनों हैदराबाद में एक महिला डाॅक्टर के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया गया।

उसके ठीक बाद उन्नाव में भी हैवानियत की एक घटना के सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल है।

जिसकी एक बानगी वाराणसी में देखने को मिली।

बेटियों की सुरक्षा जरूरी-

अनोखा विरोध प्रदर्शन करने वाले पूर्व पार्षद ने बताया कि बेटियों को रोज स्कूल छोड़ने जाते हैं।

लेकिन अब साथ में अग्निशमन यंत्र लेकर जा रहे हैं क्योंकि बेटियों की सुरक्षा बहुत जरूरी हो गई है।

जिस तरह से महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध उत्तर प्रदेश में बढ़ा है, उससे हर अभिभावक के मन में डर पैदा हुआ है।

इसलिए जरूरी है कि बेटी को छोड़ने जाए तो अग्निशमन यंत्र साथ रखें।

उसके साथ ऐसी कोई घटना होने पर तत्काल उसकी जिंदगी बचाई जा सके।

यह भी पढ़ें: उन्नाव की बेटी के लिए अखिलेश यादव का धरना, कहा – घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार

यह भी पढ़ें: पुलिस का लोगो लगी गाड़ी में नाबालिग से गैंगरेप, सीआरपीएफ जवान समेत चार गिरफ्तार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More