माफिया दाऊद इब्राहिम अपने तमाम गुर्गों की ताकत और अथाह काली कमाई के बावजूद एक ऐसी मुश्किल में फंस गया है, जिसका उससे समाधान नहीं निकल पा रहा है। मुंबई सीरियल धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद का इकलौता बेटा मोइन नवाज कासकर (31) मौलाना बन गया है। इसके चलते वह डिप्रेशन में चला गया है, उसके ख्याल में बीएस इतना चल रहा हैं की उसके बाद ये विशाल काले कारोबार की देखभाल कौन करेगा? मोइन के अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन की दो बेटियां हैं। ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल के प्रमुख प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोइन अपने पिता की गैरकानूनी गतिविधियों का बहुत बड़ा विरोधी है। उसको लगता है कि इसके चलते पूरी दुनिया में उन लोगों की बदनामी हुई है और ज्यादातर परिजनों को भगोड़ों की तरह रहना पड़ रहा है।
Also Read: मानुषी छिल्लर की भारत वापसी, मुंबई एयरपोर्ट में हुआ शानदार स्वागत
इकबाल ने दी पूरी जानकारी
प्रदीप शर्मा की जानकारी के अनुसार दाऊद के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम से पूछताछ के दौरान दाऊद के परिवार के बारे में कई महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली हैं। फिरौती के तीन मामलों में इकबाल को पिछले सितंबर में गिरफ्तार किया गया था। इकबाल ने पुलिस को बताया कि उसका एक और भाई अनीस इब्राहिम बढ़ती उम्र के चलते बीमार रहने लगा है। अन्य भाई मर चुके हैं। इसके अलावा ऐसा कोई अन्य करीबी रिश्तेदार भी नहीं है, जो दाऊद के बाद उसके काले कारोबार को संभाल सके। इकबाल के अनुसार, दाऊद के बेटे ने पिछले कुछ वर्षों से अपने परिवार से नाता तोड़ लिया है। अपने पिता के कारोबार से भी उसका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं है कि बाप-बेटे में बातचीत होती है या नहीं।
Also Read: कॉमन सिविल कोड लागू होने तक चार बच्चे पैदा करें: हिन्दू धर्म गुरु
युवाओं को कुरआन की शिक्षा देता हैं, मोइन
दाऊद का बेटा मोइन नवाज अब एक सम्मानित मौलाना है और उसे पूरा कुरान याद है। कराची के पॉश इलाके में बने अपने पारिवारिक बंगले को भी उसने छोड़ दिया है और बगल के एक मस्जिद में रहने चला गया है। उसका मुख्य काम युवाओं को कुरान की शिक्षा देना है। उसकी पत्नी और तीन नाबालिग बच्चे भी मस्जिद प्रबंधन की ओर से दिए गए छोटे से कमरे में रह रहे हैं।