यूपी के मेरठ में दबंगों ने दलित की बर्बरता पूर्वक पिटाई

0

दलितों के साथ अत्याचार के मामले हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है। जहां दबंगों ने दलित की बर्बरता पूर्वक पिटाई की। इससे पहले बाबा साहब अंबेडकर को उसके मुंह से गालियां भी दिलवाई। आरोपियों ने इस घटना वीडियो भी बनाया है और जिसे सोशल मीडिया में वायरल करने की कोशिश भी की गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

जातिसूचक शब्द बोलने पर भी मजबूर किया गया

मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ का है। जहां एक दलित युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की और उसे संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जैसे महापुरुषों को गाली देने के लिए विवश किया गया। यही नहीं पीड़ित को खुद के लिए जातिसूचक शब्द बोलने पर भी मजबूर किया गया।

Also Read :  …तो क्या भीड़ से नही पुलिस की मार से हुई अकबर की मौत?

दबंगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।

शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की

जानकारी के मुताबिक मेरठ के परीक्षितगढ़ इलाके में कुछ युवकों ने लवली नामक युवक को घर से फोन करके बुलाया। फोन करने वाले राहुल, भोलू और एक अन्य युवक बताया जा रहा है। पहले वे लोग लवली को कहीं अनजान जगह पर ले गए और फिर उसे शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की।

आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़ कर चले गए

आरोपियों ने खुद मारपीट का वीडियो बनाया है. जिसमें दलित युवक को खुद के लिए जातिसूचक शब्द बोलने पर मजबूर किया गया। यही नहीं आरोपियों ने भीमराव अम्बेडकर को पीड़ित के मुंह से गाली दिलवाई। उसके बाद आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़ कर चले गए।

पीड़ित के परिजनों ने फिलहाल पुलिस को तहरीर दे दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित और उसके परिवार के कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मेरठ के एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष पड़ोसी हैं। दोस्त भी रहे हैं। फिलहाल, पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। वे मीडिया से वह बात करने से भी कतरा रहे हैं।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More