दो और सिपाही कोरोना पॉजिटिव, पुलिस में संख्या बढ़कर पहुंची पांच
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में कोरोना पॉजिटिव स्टाफ की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम एहतियाती कदम उठाये हैं। इसके बाद भी बुधवार शाम दो और कोरोना पॉजिटिव सिपाही निकल आये।
यह भी पढ़ें: बांद्रा में लॉकडाउन के दौरान उमड़ी मजदूरों की भीड़
बुधवार देर रात इसकी पुष्टि मध्य जिला डीसीपी संजय भाटिया ने की। उन्होंने कहा, “दोनो सिपाही चांदनी महल थाने में तैनात हैं। आज (बुधवार) ही पता चला। रिपोर्ट आते ही दोनो को एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।”
इन दो सिपाहियों से पहले दो एएसआई, एक सिपाही भी दिल्ली पुलिस में कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने एहतियातन यह भी तय किया है कि, अब ड्यूटी के बाद सभी स्टाफ घर जाने के बजाये अपने अपने जिले में मौजूद होटलों में बनाये गये स्थान पर ही रहेगा। ताकि परिवार और समाज के बाकी लोगों तक कोई परेशानी जाने अनजाने न पहुंच सके।
गौरतलब है कि, चांदनी महल स्थित 18 मस्जिदों में रह रहे 100 से ज्यादा तबलीगी जमात से जुड़े लोग यहीं मिले थे। इन सभी को कोरोंटाइन कराया गया था।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच करना चाहते है हवाई सफर तो पहले पढ़ें यह खबर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए खोला अपना हवाई क्षेत्र
यह भी पढ़ें: कोरोना : निजी हवाईअड्डों पर लगभग 2 लाख नौकरियों पर संकट
यह भी पढ़ें: सेना प्रमुख की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी – हर दुस्साहस का दिया जाएगा मुंह तोड़ जवाब
यह भी पढ़ें: इमरान खान ने मानी भारत की बात, पीएम मोदी के लिए खोला आसमान
यह भी पढ़ें: बडगाम मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने आतंकी को उतारा मौत के घाट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)