भारत में कोविड-19 के मामले 68 लाख के पार
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 78,524 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 68,35,655 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी।
इनमें से 9,02,425 मामले फिलहाल सक्रिय हैं, 58,27,704 मरीज इससे उबर चुके हैं। जबकि 1,05,526 लोग कोविड-19 से जान गंवा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 971 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 85.02 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत है।
लगातार बढ़ रहे आंकड़े-
मंगलवार को कोरोनावायरस के 61,267 मामले सामने आए थे जो कि अगस्त के बाद सबसे कम संक्रमण है। लेकिन बुधवार को ये आंकड़ा बढ़कर 72,049 हो गया था।
महाराष्ट्र अभी भी कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित वाला राज्य बना हुआ है। यहां कुल आंकड़े 14,80,489 हैं, जबकि 39,072 लोगों ने इससे दम तोड़ दिया है। इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का।
यह भी पढ़ें: भारत में एक दिन में 72 हजार कोरोना के नए मामले
यह भी पढ़ें: कोरोना पर घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति तो भारत पर लगाया ये गंभीर आरोप…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]