कोरोना के नए मामलों में फिर आई कमी, मौत का आंकड़ा भी घटा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 2.40 लाख से अधिक नए कोरोना वायरस मरीज सामने आए हैं। वहीं इसी दौरान 3741 मरीजों की मौत हुई है। देश में बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ रहा है लेकिन कोरोना वायरस से हो रही मौतों की संख्या में कई दिन बाद गिरावट आई है। इसी दौरान पिछले 24 घंटे में 3,55,102 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में कुल 2,40,842 नए केस दर्ज हुए हैं। इसी तरह देश में कुल 19,50,04,184 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में शनिवार तक कोरोना वायरस के लिए 21,23,782 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 32,86,07,937 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
- कुल केस: 2,65,30,132
- कुल ठीक: 2,34,25,467
- कुल मौत: 2,99,266
- एक्टिव केस: 28,05,399
यह भी पढ़ें : कोरोना : महज 21 दिन में गई 83 हजार लोगों की जान
28 लाख के करीब एक्टिव केस
केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। वहीं एक्टिव केस की बात करें तो ये आंकड़ा अभी 28,05,399 लाख है। इसी तरह देश में कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की दर 87% से अधिक है। वहीं, कोरोना से मृत्यु दर 1.12% है। अगर शनिवार की बात करें तो कल देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.57 लाख से अधिक नए केस सामने आए थे और 4192 कोरोना वायरस मरीजों की मौत दर्ज हुई थी।
यह भी पढ़ें : क्या होंगी 12वीं की परीक्षाएं? मंत्रियों की बैठक में आज हो सकता है फैसला
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]