चीन समेत दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के बाद जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में भी कोरोना बेलगाम हो गया है. चीन से वायरल हो रही फोटोज को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां पर कोरोना किस कदर तबाही मचा रहा है. इसी के मद्देनजर कोरोना को लेकर भारत अलर्ट पर है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो भारत में कोविड के 175 नये मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना वैक्सीन की 48 हजार से ज्यादा खुराक दी गई है. 2 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. वहीं, जापान में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित लोग मिले है.
इस समय भारत में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.09 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.12 फीसदी है. कोरोना के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कुल 220.11 करोड़ टीके की खुराक (95.13 करोड़ सेकेंड डोज और 22.41 करोड़ बूस्टर डोज) दी जा चुकी है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 48,292 खुराक दी गई है.
इस समय भारत का सक्रिय केसलोड 2,570 (0.01 फीसदी) है. इसके अलावा, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है. बीते एक दिन में 187 लोग ठीक हुए और इसके साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,45,854 हो गई है. अब तक कुल 91.13 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 2,01,690 टेस्ट किए गए हैं.
अन्य देशों में कोरोना केस…
जापान में 7 दिन में 10 लाख कोरोना केस मिले हैं. 2,188 लोगों की मौत हुई है.
दक्षिण कोरिया में 7 दिन में 4,57,745 केस मिले हैं. 429 लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका में 7 दिन में 212,026 केस मिले हैं. 1,239 लोगों की मौत हुई है.
ब्राजील में 7 दिन में 1,85,947 केस मिले हैं. 1,015 लोगों की मौत हुई है.
चीन के पड़ोसी ताइवान में 7 दिन में 1,85,947 केस मिले हैं. 174 लोगों की मौत हुई है.
हॉन्ग कॉन्ग में 7 दिन में 1,64,182 केस मिले हैं. 291 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में पिछले 7 दिन में कोरोना के 3,044,999 केस सामने आए हैं. जबकि 9,847 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस दौरान 2,545,786 लोग ठीक भी हुए हैं.
Also Read: BJP नेत्री ने उर्फी जावेद पर की सख्त कार्रवाई की मांग, भड़कीं एक्ट्रेस ने सुनाई खरीखोटी