इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत, देहरादून के अस्पताल से मिली छुट्टी

0

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को देहरादून के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. आगे के इलाज के लिए उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने इसकी जानकारी दी.

बता दें बीते 30 दिसंबर को उत्तराखंड के रुड़की के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था. बीते शुक्रवार को तड़के 05:00 बजे के आसपास पंत की कार डिवाइडर से टकराई थी, जिसके बाद से उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं.

25 वर्षीय ऋषभ पंत का इलाज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की देखरेख में ही हो रहा है. बीसीसीआई ने लिगामेंट टियर के इलाज की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है. ऋषभ पंत की इंजरी और और रिकवरी की टाइमिंग पर बयान सामने आया है.

 

Rishabh Pant

 

फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा, अप्रैल-मई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी ऋषभ पंत की भागीदारी मुश्किल है. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी पूरी तरह उनके दाहिने घुटने पर लिगामेंट टियर ट्रिटमेंट के बाद ही क्लियर हो सकती है.

30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर ऋषभ पंत की तेज रफ्तार मर्सिडिज कार आग के गोले में तब्दील हो गई थी. इस हादसे में ऋषभ पंत बाल-बाल बच गए थे, मगर उनके माथे, दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में चोट लगी है. पंत के दाहिने घुटने में लिगामेंट फटने के अलावा उनकी पूरी पीठ छिल चुकी है. बीसीसीआई ने कहा कि पंत को हर संभव चिकित्सा सुविधा मिले और उन्हें इस दर्दनाक दौर से बाहर निकलने के लिए हर संभव मदद मिले.

 

Also Read: पर्याप्त आराम न मिलने से परेशान हुए ऋषभ पंत, परिवार ने जाहिर की चिंता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More