कोरोना का असर : UP में सिनेमा हॉल, क्लब और जिम बंद पर खुले रहेंगे मॉल
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए 11 जिलों में अगले आदेश तक सिनेमा हॉल, क्लब और मल्टीप्लेक्स बंद रखने का फैसला किया है
देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 110 हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए 11 जिलों में अगले आदेश तक सिनेमा हॉल, क्लब और मल्टीप्लेक्स बंद रखने का फैसला किया है। इनमें लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और भारत-नेपाल सीमा से लगे सात अन्य जिले शामिल हैं।
Corona impact : खुले रहेंगे मॉल-
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम 31 मार्च 2020 तक बंद करने को कहा है।
गौरतलब है कि पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि उत्तर प्रदेश में 31 मार्च तक मॉल भी बंद रहेंगे, हालांकि बाद में स्पष्टीकरण आया कि मॉल खुले रहेंगे।
आदेश का पालन ना करने पर धारा 188 के अनुसार होगी कार्रवाई-
इन आदेश को सख्ती से लागू कराया जाए। इन सभी परिसर के मालिकों, संचालकों, प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर आईपीसी की धारा 188 के अनुसार कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: मप्र: फ्लोर टेस्ट से पहले कोरोना टेस्ट
यह भी पढ़ें: गाय की बछिया के गौमूत्र से होगा कोरोना वायरस का खात्मा!