UP में कोरोना के चलते स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद
उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल/कॉलेज 22 मार्च तक के लिए बंद किए गए है
उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल/कॉलेज 22 मार्च तक के लिए बंद किए गए है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में राज्य की स्थिति का जायजा लिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में कोरोना वायरस को लेकर कई बड़े फैसले लिए है। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे।
कहीं, परीक्षाएं चल रही हैं तो परीक्षाएं होंगी। अगर परीक्षा शुरू नहीं हुई है तो आगे टाल दी जाएंगी। इसके साथ ही सीएम योगी ने साफ किया कि उत्तर प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी-
मेडिकल कॉलेज में MBBS तक के क्लासेज़ नहीं होंगे। बता दें कि यूपी में कोरोना के अब तक 11 मामले सामने आए है। जबकि सैकड़ों मरीज निगरानी में है। बैठक में कोरोना को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है।
कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कोराना वायरस को लेकर 4100 डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी गई। 75 जिलों में टीम तैनात की गई। आइसोलेटेड वार्ड बनाए गए, 820 आइसोलेटेड बेड बनाए गए है।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर : दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 4,600 के पार
यह भी पढ़ें: Corona को Big B ने दिखाया ठेंगा, कहा- आवे कोरोना-फोरोना… देखें वीडियो