कॉलेज लेवल के एग्जाम 1 जुलाई से, माह अंत तक रिजल्ट

कब खुलेंगे कॉलेज? स्टूडेंट के सवाल पर HRD मंत्री ने द‍िया ये जवाब

0
देशभर के कालेज College लेवल के एग्जाम अब पहली जुलाई से होंगे। रिजल्ट जुलाई के अंत तक आ जायेंगे।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ आज यानी 5 मई, 2020 को एक लाइव वेबिनार के जरिये देश भर के छात्रों से रूबरू थे। इस दौरान एक छात्र के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कब खुल सकते हैं देशभर के College।

निशंक ने ऐसे सभी सवालों के जवाब दिए

देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इसके कारण CBSE बोर्ड से लेकर NEET, JEE Mains और स्कूल College तक के छात्र दु‍व‍िधा में हैं। किसी को अपने एग्जाम की चिंता है तो किसी को अपने सेशन या क्लास शुरू होने की। मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोख‍रियाल निशंक ने ऐसे सभी सवालों के जवाब दिए और छात्रों की चिंता दूर की।

अगस्त में नया सत्र

बता दें कि एक छात्र ने एचआरडी मंत्री से पूछा कि College कब खुलेंगे? सवाल के जवाब में एचआरडी मंत्री ने कहा कि यूजीसी कैलेंडर में College एग्जाम 1 जुलाई से कराने और अगस्त में नया सत्र शुरू करने का सुझाव दिया गया है। इसका मतलब College अगस्त से खुल सकते हैं। उन्होंने यहां NEET और JEE main एग्जाम की तारीखों के बारे में भी बताया।

कोविड 19 टास्क फोर्स बनाई गई

एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि Collegeलेवल के एग्जाम 1 जुलाई से होंगे फिर इसके बाद जुलाई अंत तक रिजल्ट जारी करने की कोशिश करेंगे ताकि अगस्त से नया सत्र शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि हमने संस्थानों से अपने इलाके की स्थिति के बारे में अवगत रहने का कहा है।
उन्होंने छात्रों को बताया कि किसी भी तरह के सवाल के लिए यूजीसी की ओर से कोविड 19 टास्क फोर्स बनाई गई है। उन्होंने ये भी बताया कि अगर कोई इलाका जुलाई तक प्रभावित रहता है तो छात्रों को पहले हुए एग्जाम और इंटर्नल एग्जाम के आधार पर प्रमोट किया जा सकता है।

JEE Advance की परीक्षा अब अगस्त में

एचआरडी मंत्री ने ये भी बताया कि कोरोना संकट के कारण अब (NEET) की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। इसके साथ ही (JEE) Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा अब अगस्त में होगी।

कॉलेजों में ऑनलाइन एग्जाम के तीन मॉडल

सरकार ने ऑनलाइन पढ़ने-पढ़ाने के सिस्टम की संभावनाओं पर गौर करने के लिए विशेषज्ञों की एक कमिटी गठित की है। इग्नू के वाइस चांसलर नागेश्वर राव उस कमिटी के अध्यक्ष हैं। कमिटी ने ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था से संबंधित अपनी सिफारिशें जमा की हैं। उन सिफारिशों के हिस्से के तौर पर ऑनलाइन एग्जाम के तीन मॉडल भी पेश किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 3 में खुल गए शराब के ठेके, लग गई लंबी लाइनें

यह भी पढ़ें: दिल्ली : शराब के ठेके के बाहर पुलिस का लाठीचार्ज

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More