ऐसे पहुंचाएं सीएम योगी तक अपनी शिकायत, होगी तुरंत कार्रवाई
सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम ऑफिस को टैग करके होने वाले हर ट्वीट पर अब तत्काल ऐक्शन होगा। सीएम सचिवालय अब खासतौर पर ट्वीट के जरिए मिलने वाली सभी जन शिकायतों का हर तरह का ब्योरा अपने पास रखेगा और उस पर ऐक्शन भी लेगा। अभी तक सीएम सचिवालय में सभी ट्वीट पर ऐक्शन नहीं हो पा रहे थे। सीएम दफ्तर ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
हजारों लोग करते हैं सीएम योगी को टैग
दरअसल पड़ताल में यह सामने आया कि रोजाना हजारों लोग सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम ऑफिस को टैग कर ट्वीट करते हैं। इनमें ज्यादातर पुलिस और जिला प्रशासन से जुड़ी समस्याएं होती हैं। समस्याओं की पड़ताल की गई तो सामने आया कि किसी की जमीन कब्जा हो गई है तो किसी का अस्पताल में इलाज नहीं हो पा रहा है। ज्यादातर के पास पुलिस की ही शिकायत होती है।
रोजाना टैग होती हैं सैकड़ों शिकायतें
तमाम लोगों ने घर के करीब की सड़क न बनने की शिकायतें भी की हैं। इसके अलावा अन्य शिकायतें भी मिल रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का सचिवालय अब तक सभी ट्वीट का जवाब नहीं दे पा रहा था। कभी-कभार कुछ ट्वीट पर कार्रवाई जरूर हो जाती है। कुछ दिन पहले ट्वीट करने पर गोंडा में इलाज के लिए तरस रहे एक नौजवान की मदद ट्वीटर से हुई थी। सूत्रों के मुताबिक सीएम कार्यालय और सीएम योगी के ट्वीटर एकाउंटर पर रोजना सैकड़ों शिकीयतें आती हैं।
Also Read : UPBoardResult : 150 स्कूलों का रिजल्ट शून्य
उन्नाव कांड के बाद हुई सख्ती
सीएम दफ्तर को टैग हुए कुछ ट्वीट को पहले नजरअंदाज भी कर दिया गया था। उन्नाव कांड में ही पता चला कि पीड़िता के घरवालों ने सीएम दफ्तर को टैग कर कई ट्वीट किए थे, लेकिन उसका किसी ने गंभीरता से संज्ञान ही नहीं लिया। बाद में जब सीएम को इसका पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया टीम से जुटे सभी लोगों को बुलाया और सारा डेटा बनाकर सभी विभागों को ऐक्शन लेने के लिए कहा। उन्होंने बाकायदा एक सीनियर अफसर को बुलाकर सभी ट्वीट का हिसाब-किताब रखने और निगरानी करने को कहा है। इसके बाद तय किया गया कि सभी ट्वीट का ब्योरा रखा जाएगा और खासतौर पर महिलाओं और दलितों से जुड़े मामलों का अलग से हिसाब रखा जाएगा। विभाग को भेजने के बाद जो एक्शन होगा, वह भी ट्वीट करके बताया जाएगा। अभी तक केवल यूपी पु्लिस ही इस तरह का ऐक्शन ले रही है।