क्रिस्टोफर रे होंगे एफबीआई प्रमुख
बुधवार को क्रिस्टोफर रे ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के प्रमुख पद की शपथ ले ली। मीडिया के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल जेफ ने उन्हें शपथ दिलाई।
सेशंस ने कहा, “मैं उन्हें इस पद पर काबिज होने के लिए बधाई देता हूं और देश की सुरक्षा के लिए हरकदम पर उनके साथ काम करने के लेकर आशान्वित हूं।”
पक्ष में 92 जबकि विपक्ष में पांच वोट पड़े
रे ने शपथ लेने के बाद कहा कि एफबीआई प्रमुख का पद्भार लेना उनके जीवन का सबसे सम्मानीय क्षण हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी सीनेट ने एफबीआई प्रमुख पद के लिए मंगलवार को उनके नाम पर मोहर लगा दी थी। उनके पक्ष में 92 जबकि विपक्ष में पांच वोट पड़े थे। उन्होंने जेम्स कॉमे का स्थान लिया है, जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने मई महीने में पद से हटा दिया था। रे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में थे। वह कॉरपोरेट फ्रॉड की जांच में भी शामिल रह चुके हैं।
read more : दो लाख, 17 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त : मोदी
काम से थे काफी नाखुश
रे को ऐसे समय पर एफबीआई प्रमुख का पद मिला है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति पूर्व एफबीआई चीफ कॉमी के काम से काफी नाखुश थे। रे की नियुक्ति पर सीनेटर ऐमी क्लॉबचर ने कहा, यह इस पद पर नियुक्त होने के लिए एक कठिन समय है। जैसा हमें पता चला है कि पूर्व एफबीआई डायरेक्टर रूस पर जांच करने के कारण पद से हटाए गए। पूर्व अटॉर्नी जनरल को भी पद से हटा दिया गया था।
स्कारामूची को पद से हटाने का ऐलान
इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों में सरकार ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण पदों से भी लोगों की छुट्टी की है। अभी दो दिन पहले ही एंथनी स्कारामूची को व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के पद से हटा दिया गया था। जॉन केली के सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में शपथ लेने के कुछ देर बाद ही स्कारामूची को पद से हटाने का ऐलान हो गया। व्हाइट हाउस के मुताबिक, स्कारामूची का मानना है कि केली को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिए और उन्हें अपनी टीम खड़ी करनी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)