Chhattisgarh: अटकलों पर विराम, विष्णुदेव साय को सूबे की कमान

अटकलें पर लगा विराम आदिवासी नेता को कमान

0

Chhattisgarh: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर नाम का ऐलान कर दिया है भाजपा ने कुनकुरी के विधायक विष्णुदेव साय को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता को सूबे का चेहरा बनाया है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व में विष्णु देव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है जिसमें कई तरह की चल रही अटकलें पर अब विराम लग गया है.

आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ की विधायक दल की बैठक हुई जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक भी शामिल हुए.विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल,अर्जुन मुंडा के साथ दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद थे. बैठक में सभी विधायकों की सहमत से फैसला लिया गया कि प्रदेश के अगले मुखिया विष्णु देव साय होंगे.

अटकलें पर लगा विराम आदिवासी नेता को कमान

कहां जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होने के बाद से दिल्ली से माहौल लगी है जैसा की अटकालीन लगाई जा रही थी कि भाजपा नेता किसी आदिवासी को सुबह का मुखिया बनाएगी लेकिन यह भी कहा जा रहा है थे कि भाजपा किसी महिला नेता को भी मौका दे सकती लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी कम चेहरे का प्रोजेक्ट नहीं किया था.

सीएम के नामों को लेकर कश्मकस की दांव पेंच में फंसी भाजपा

सीएम की रेस में थे कई दावेदार

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सीएम पद पर कई दावेदार देश में खुद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा अरुण साहू आप चौधरी और केंद्रीय मंत्री रही रेणुका सिंह का नाम शामिल था आदिवासी कम के रूप में केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साइन के साथी रेणुका सिंह का भी नाम आगे चल रहा था.

कुनकुरी सीट से विधायक चुने गए हैं विष्णुदेव

विष्णु देव ने छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और वहां से 87000 मत प्राप्त किए. विष्णु देव ने कांग्रेस के उद मिंज को हराया है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More