आम चुनाव के अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों के लिए 278 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 24 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।
चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर वोट डालने से पहले गड्ढे में गिर गईं। दरअसल किरण खेर वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जा रहीं थीं।
अचानक सड़क पर गड्ढा आया और वह अपना संयम खोकर गिर गईं। किरण खेर के साथ उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद रहें।
पत्नी के लिए अनुपम खेर ने की वोट अपील-
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा,’आपका वोट क़ीमती है। Please vote.:) #FestivalOfDemocracy #ExerciseYourRight’
आपका वोट क़ीमती है। Please vote.:) #FestivalOfDemocracy #ExerciseYourRight pic.twitter.com/dFpUq9qEur
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 19, 2019
अंतिम चरण की वोटिंग जारी-
सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इन 59 सीटों में बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, मध्य प्रदेश की 8, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की सीट शामिल है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला सबसे पहले वोट, कही ये बड़ी बात!
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में साधना के बाद अब बदरीनाथ पहुंचे पीएम मोदी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)