Byju’s: EGM बैठक से पहले बायजू की बढ़ी मुश्किलें

'लुक आउट नोटिस ' हो सकता है जारी, जानें क्या है आरोप

0

Byju’s: गुरूवार को होने वाली हाई-वोल्टेज निवेशक बैठक से पहले बायजू रवींद्रन ‘लुक आउट नोटिस’ पर नजर बनाए हुए है. ईडी ने बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने का आदेश दिया है, जिससे संकटग्रस्त एडटेक कंपनी के संस्थापक देश से बाहर न जा सके. इसको लेकर ईडी ने कहा है कि, “कंपनी ने कहा था कि उसने भारत के बाहर महत्वपूर्ण विदेशी धन भेजा और विदेशों में निवेश किया, जो कथित तौर पर फेमा, 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन था और इससे भारत सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ”

रविंद्रन को हाई-वोल्टेज ईजीएम का करना होगा सामना

ईडी ने अप्रैल 2023 में कंपनी पर छापेमारी के बाद एक बयान में कहा कि, बायजू पर फेमा सर्च से पता चला कि 2011 से 2023 तक कंपनी को लगभग ₹28,000 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिला था. कंपनी ने ₹9,754 करोड़ विभिन्न देशों में भेजे हैं. इसी समय उसने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का दावा किया था. वहीं बायजू रवींद्रन को पहले ही इंटीमेशन पर बाहर निकलने की सूचना दी गई है. बायजू में निवेश करने वाले कुछ निवेशकों ने उन्हें हटाने की मांग की है. रविंद्रन को इस शुक्रवार को एक हाई-वोल्टेज ईजीएम का सामना करना पड़ेगा. ईडी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में रविंद्रन ने ज्यादातर दिल्ली और दुबई के बीच यात्रा की है.

कर्नाटक हाईकोर्ट ने थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड, जो बायजू की मूल कंपनी है, को एक आदेश दिया है. इस आदेश में कहा गया है कि चुनिंदा निवेशकों द्वारा 23 फरवरी को बुलाई गई ईजीएम में पारित होने के लिए प्रस्तावित कोई भी प्रस्ताव इस याचिका की अंतिम सुनवाई और निपटारे तक अमान्य होगा. हालांकि, ईजीएम को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ने की अनुमति दी गई है.

Also Read: जानें फोन की मदद से कैसे ढूंढे Hidden Camera ?

बायजू पर विदेशी बाजार उल्लंघन का आरोप

बायजू ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम (1996) की धारा 9 के तहत अपील की है. इसमें कहा गया है कि कुछ निवेशक, जिनमें एमआईएच एडटेक इन्वेस्टमेंट्स, ओन वेंचर्स, जनरल अटलांटिक, चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव, पीक एक्सवी पार्टनर्स, एससीआई इन्वेस्टमेंट्स, एससीएचएफ पीवी मॉरीशस, सैंड्स कैपिटल ग्लोबल, नोवेशन फंड, सोफिना और टी. रोवे प्राइस एसोसिएट्स शामिल हैं, ने 2013 के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन,शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट और कंपनी एक्ट, 2013 का उल्लंघन किया है.एलओसी पर जोर देने का एक कारण यह है कि कंपनी विदेशी बाजार उल्लंघन के आरोपों का सामना कर रही है. ईडी ने पिछले साल फेमा के तहत कथित उल्लंघनों पर थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और रवींद्रन को कारण बताओ नोटिस भेजा था. इसको लेकर बायजू ने कहा कि, ED ने नोटिस में पूरी तरह से तकनीकी मुद्दे उठाए थे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More