जानें फोन की मदद से कैसे ढूंढे Hidden Camera ?

0

Hidden Camera: आज के समय हिडन कैमरे से कैप्चर किए गए ज्यादातर वीडियो व फोटो देखने को मिलते हैं. ऐसे में अपनी सुरक्षा के लिहाज से यदि आप किसी नए शहर में होटल में रुकने जा रहे हैं तो आपको अलर्ट रहना जरूरी होता है. क्योंकि होटल में रुकने वालों के आए दिन हिडेन कैमरा से वीडियो निकालकर ब्लैकमेंलिंग को अंजाम दिया जाता है. इस वजह से ब्लैकमेलिंग के मामले भी बढ़ रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप बिना किसी हार्ड टेक्नीक के भी हिडन कैमरा ढूंढ सकते हैं. अगर नहीं तो, आज यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है. क्योंकि, हम आपको बहुत आसानी से हिडन कैमरा ढूंढने का तरीका बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे….

लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में कई कैमरा लेंस और सेंसर होते हैं, जो हिडेन कैमरा के बाकी हिस्सों को पता लगाने के लिए प्रयोग किए जा सकते हैं. होटल में स्मोक डिटेक्टर्स, एयर प्यूरिफायर्स और AC फ्लैप्स आदि जगह हिडेन कैमरे हो सकते हैं. जांच के दौरान पहले पूरे कमरे को देखें और पता लगाने की कोशिश करें कि क्या उपकरण कमरे में न होते हुए भी काम कर चल सकता था. आइए तो जानते हैं कि किस तरीके से आप हिडन कैमरा तलाश सकते हैं….

स्मार्टफोन कैमरा

स्पाई या हिडेन कैमरा इंफ्रारेड लाइट को स्मार्टफोन में उपयोग किया जाता है. अपने फोन का कैमरा ऑन करें और हर संदिग्ध स्थान या वस्तु पर पॉइंट करके देखें कि कोई लाइट तो नहीं ब्लिंक नहीं कर रहा है.

Wi-Fi नेटवर्क

थर्ड-पार्टी ऐप्स आपके हिडेन कैमरा के वायरलेस नेटवर्क का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play या Apple App Store जाकर Fing ऐप को डाउनलोड करना है. यह ऐप कैमरा के आसपास की सूचना कैमरा आइकन के माध्यम से दिखाता है.

आरएफ डिटेक्टर एक्सेसरी

छुपे कैमरों का पता लगाने के लिए RF डिटेक्टर अतिरिक्त हार्डवेयर हो सकते हैं. ये रेडियो फ्रीक्वेंसी को कैमरा से पता लगाते ही अलार्म प्ले करते हैं या अलर्ट देते हैं. RF डिटेक्टर को फोन के USB टाइप-C पोर्ट में डालकर इसका उपयोग कर सकते हैं.

Also Read: WhatsApp ने जारी किया भारत में हेल्पलाइन नंबर

फ्लैशलाइट

फोन के फ्लैशलाइट की मदद से कमरे की सभी लाइट्स को बंद कर दें. फिर फोन का फ्लैश या टॉर्च बंद कर दें. अब इस फ्लैशलाइट की रोशनी से कमरे में हर जगह देखें. अगर छोटा सा भी कैमरा लेंस है, तो रिफ्लेक्शन दिखेगा. यदि आप अपने फोन का फ्लैश ऑन करते हैं तो आपको समझ आएगा कि यह कितनी तेज से नीले रंग के आसपास चमकता है.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More