By Election 2024 : लालू के दामाद ने किया नामांकन, सैफई परिवार रहा मौजूद…
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस क्रम में आज सोमवार को करहल विधानसभा सीट से लालू के दामाद यानि अखिलेश के भतीजे तेज प्रताज यादव ने आज नामांकन किया. इससे पहले उन्होंने सैफई में मुलायम की समाधी स्थल जाकर नमन किया और पूजा अर्चना की. नामांकन के दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव मौजूद रहीं.
अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताज यादव को टिकट दिया है. नामांकन दाखिल करवाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि तेज प्रताप ऐतिहासिक वोट से जीतेंगे. यहां की जनता ने हमेशा सपा का साथ दिया है. बीजेपी उपचुनाव में कैसे मुकाबला करें, वह पीडीए से डरी हुई है. सबसे ज्यादा PDA के परिवार भेदभाव का शिकार हुए हैं. महंगाई और बेरोजगारी बहुत अधिक है. हम लोग संविधान की लड़ाई लड़ रहे हैं.
एकतरफा जीतेगी सपा…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि करहल में सपा एकतरफा जीतेगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. भारतीय जनता पार्टी अपनी जमानत बचाने का इंतजाम कर ले. बीजेपी लोकसभा में भी 80 में से 80 सीटों का दावा कर रही थी लेकिन ऐसा नहीं कर सकी.
ALSO READ: अवार्ड जीतने की बजाय ईशा का ड्रेस बना चर्चा का विषय, कीमत जान होंगे हैरान…
1993 से है सपा का कब्ज़ा…
बता दें कि मैनपुरी की करहल विधानसभा समाजवादी पार्टी का गढ़ है. यहां पर 1993 से सपा का कब्जा है और हर चुनाव में यहां सपा का ही उम्मीदवार जीता है. यहां से दो बार समाजवादी पार्टी के बाबू राम यादव, चार बार सोबरन सिंह यादव और एक बार अखिलेश यादव विधायक रहे हैं. 18वीं विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में इस सीट से सपा के मुखिया अखिलेश यादव विधायक चुने गए थे लेकिन उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है.
ALSO READ : न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार बनी चैंपियन…
अखिलेश ने सांसद बनने के बाद दिया था इस्तीफ़ा…
बता दें कि अखिलेश यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव करहल से लड़कर विधायक बने थे. वहीं 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से इस्तीफ़ा दे दिया था जिसके बाद यह सीट खाली हुई है. अब इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अखिलेश ने अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को मौका दिया है.