बेल्जियम : विस्फोटक पदार्थो से भरा वाहन बरामद
वाहन में विस्फोटक पदार्थ रखे होने के संदेह में ब्रसेल्स पुलिस ने मंगलवार के अपराह्न में मोलेनबीक जिले में तेज रफ्तार वाहन का पीछा करते हुए उस पर गोलीबारी की और उसे रोका। मीडिया के मुताबिक, चालक ने ऐसे संकेत दिए कि वाहन में विस्फोटक रखा हुआ है।
पुलिस वाहन को टक्कर मार दी
आपातस्थिति को संभालने के लिए विस्फोटक यंत्रों को हटाने एवं नष्ट करने के लिए एक बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर बुलाया गया। मीडिया के मुताबिक, ट्रैफिक लाइट सिग्नल पर संदिग्ध वाहन के नहीं रुकने पर शाम करीब पांच बजे इसे पकड़ने की कवायद शुरू हुई। चालक ने पुलिस अधिकारियों के निर्देश मानने से इनकार कर दिया और उसने एक पुलिस वाहन को टक्कर मार दी।
read more : ‘बात’ नहीं अब होगा सीधे ‘एक्शन’
वाहन में विस्फोटक पदार्थ रखे होने का दावा किया गया
चालक को फरार होने से रोकने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं, हालांकि वह मोलेनबीक में निनोवे कॉजवे (पुल) के पास पुलिस की दूसरी गाड़ी से टकराने से पहले भागने की कोशिश करता रहा। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, उस शख्स को वाहन से बाहर निकाला गया और वाहन में विस्फोटक पदार्थ रखे होने का दावा किया गया। निनोवे कॉवे के पास फिलहाल यातायात पर रोक लगी है और मोलेनबीक में डिलबीक रोड व वेस्टर्न रेलवे स्टेशन के पास भारी सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। ब्रसेल्स अभियोजक कार्यालय के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पकड़ी गई कार सिट्रोएन पिकाजो जर्मनी में पंजीकृत हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)