बृजभूषण और साक्षी मलिक कुश्ती से ले चुके हैं संन्यास, कुश्ती का भला होगा- संजय सिंह

0

भारतीय कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह मंगलवार को वाराणसी में कहा कि उनका बृजभूषण शरण सिंह से कोई लेना-देना नहीं है. बृजभूषण शरण सिंह और साक्षी मलिक कुश्ती से सन्यास ले चुके हैं. ऐसे में कुश्ती का भला जरूर होगा. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया हूं. पहलवानों की जो भी कुश्ती रूकी है उसे मैं एक साल में पूरा करना चाहता हूं.

निलम्बन के बारे में कहा कि मैं सरकार से बात कर अपना पक्ष रखूंगा. हमें भरोसा है कि मेरा निलम्बन वापस होगा. साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के विरोध पर कहा कि कुश्ती संघ में रहने के कारण बृजभूषण शरण सिंह से करीबीपन रहेगा ही. यह करीबीपन कुश्ती के लिए था. लेकिन साक्षी मलिक और बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती से अलग हो चुके हैं. हम कानूनी सलाह लेकर आगे की रणनीति बनेगी.

Also Red : ITR Update: आईटीआर भरने का आखिरी मौका, 31 दिसंबर से पहले कर लें बैंक, सिम से रिलेटेड ये सारे काम

अधोरेश्वर भगवान राम आश्रम में किये दर्शन, महामना को किया नमन

मूलरूप से चंदौली के रहनेवाले संजय सिंह का दुर्गाकुंड के पास कबीर नगर में आवास है. मंगलवार को पहली बार काशी आगमन पर समर्थकों और विभिन्न दलों के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बाबतपुर एयरपोर्ट से निकलने के बाद से पड़ाव स्थित अधोरेश्वर भगवान राम आश्रम और फिर लंका स्थित महामना की प्रतिमा और कबीरनगर स्थित आवास तक समर्थकों व परिवारीजनों ने स्वागत किये. बैंड बाजे की धुन पर खुशी से लवरेज समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। समूचे मार्ग पर उनके स्वागत में बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए थे। इस दौरान समर्थक नारे लगाते रहे.

समर्थकों ने कंधे पर उठा लिया और मंच तक ले गये

बाबतपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और मंच तक ले गये. यहां समर्थकों और पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. समर्थकों ने भगवा पगड़ी पहन रखी थी. यहां से काफिला निकला तो काजीसराय स्थित हास्पिटल के बाहर और गोकुल धाम हरहुआ के पास पहले से मौजूद लोगों ने स्वागत किया. फिर यहां से काफिला गिलट बाजार, अर्दली बाजार, जेल रोड, चौकाघाट होते हुए लकड़ी मंडी से सीधे अलईपुर पहुंचा. यहां से राजघाट होते हुए काफिला पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम कुष्ठ आश्रम पहुंचा. संजय सिंह ने अघोरेश्वर महाप्रभु के दर्शन-पूजन किये और आशीर्वाद लिया. इसके बाद काफिला रामनगर, सामने घाट होते हुए लंका स्थित बीएचयू सिंहद्वार के पास पहुंचा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद कफिला संजय सिंह के कबीर नगर कालोनी स्थित आवास पर पहुंचा। यहां परिवारीजनों ने उनकी आरती उतारी और स्वागत किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More