फोन में सेव है बैंक डीटेल तो तुरंत करें डिलीट, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता

0

यदि आप भी अपने फोन में बैंक अकाउंट का पासवर्ड, एटीएम पिन या फिर इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी सेव करके रखते हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।

एंड्रॉयड फोन के लिए एक नया वायरस आया है जो आपके बैंक से संबंधित जानकारियों को ही चुराता है। इस वायरस का नाम BlackRock है।

BlackRock एंड्रॉयड मैलवेयर को लेकर भारत सरकार की साइबर एजेंसी ने भी लोगों को आगाह किया है। यह मैलवेयर करीब 337 एंड्रॉयड एप्स से जानकारी चुराने में सक्षम है।

जिन एप्स से यह डाटा चोरी कर सकता है उनमें जीमेल, अमेजन, नेटफ्लिक्स और उबर जैसे एप्स के नाम शामिल हैं।

BlackRock मैलवेयर के बारे में सबसे पहले मोबाइल सिक्योरिटी फर्म ThreatFabric ने जानकारी दी थी। BlackRock मैलवेयर भी किसी आम मैलवेयर की तरह ही डाटा चोरी करता था। यह मैलवेयर strain Xerxes के सोर्स कोड पर आधारित है।

लॉगिन के दौरान ही चोरी करता है यूजर्स का डाटा-

blackrock

यह मैलवेयर किसी एप में लॉगिन के दौरान ही यूजर्स का डाटा चोरी करता था। उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने फोन में किसी बैंकिंग एप में पासवर्ड और यूजर आईडी डालकर लॉगिन कर रहे हैं तो यह मैलवेयर उसे रिकॉर्ड करता था।

मैलवेयर जिस टेक्निक से डाटा चोरी करता था उसे overlays कहा जाता है। इस टेक्निक के तहत मैलवेयर वाले एप्स एक फर्जी वेब पेज पर यूजर्स से लॉगिन करवते हैं, जबकि यूजर उसे असली पेज समझता है।

यह मैलवेयर यूजर से मैसेजिंग, कैमरा, गैलेरी आदि का एक्सेस लेता था। यह मैलवेयर यूजर को फर्जी गूगल अपडेट का नोटिफिकेशन भी देता था।

ब्लैक रॉक से कैसे बचें-

hacker

यह एप आमतौर पर एंटीवायरस एप को चकमा दे देता है। ऐसे में आपके लिए अच्छा होगा कि आप किसी थर्ड पार्टी स्टोर या सोर्स से अपने फोन में कोई एप डाउनलोड ना करें।

साथ ही थर्ड पार्टी ब्राउजर एप के इस्तेमाल से भी बचें और किसी बैंक के एप को फोन में इंस्टॉल करने से पहले उसकी जांच कर लें।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी स्मार्टफोन पर देखते हैं पॉर्न, तो हो जाइये सावधान!

यह भी पढ़ें: मोबाइल बैंकिंग करने वाले हो जायेंं सावधान!

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More