निकाय चुनाव : इस मामले में बीजेपी के उम्मीदवार हैं सबसे आगे…

0

उत्तर प्रदेश के नगरिय निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने दागियों और करोड़पतियों को टिकट देने में समाजवादी पार्टी को भी पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में बसपा दूसरे नंबर पर है, वहीं सपा और कांग्रेस ने अपना रिकॉर्ड सुधारते हुए इस बार कम दागियों को मैदान में उतारा है।
इलेक्शन वाच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म ने अलीगढ़ को छोड़कर सभी 15 नगर निगमों के प्रत्याशियों का ब्यौरा देते हुए यह दावा किया। अलीगढ़ के प्रत्याशियों का ब्यौरा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।
सपा, बसपा और कांग्रेस में सबसे कम दागी और पैसे वाले उम्मीदवार
एडीआर के समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि 15 नगर निगमों में मेयर पद के लिए कुल 195 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें से 20 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीजेपी ने सबसे अधिक 14 में से चार प्रत्याशी दागी छवि वाले उतारे हैं। बसपा ने 14 में से तीन जबकि सपा और कांग्रेस ने 15 में से सिर्फ 2-2 दागी छवि वाले प्रत्याशी खड़े किये हैं।
Also Read : इंडियन नेवी में पहली महिला पायलट बनीं ‘शुभांगी स्वरूप’

दागी छवि वाले प्रत्याशियों की बीजेपी में भरमार
इसी तरह करोड़पतियों को टिकट देने के मामले में भी बीजेपी अव्वल है। बीजेपी ने 195 में से 70 करोड़पतियों को मैदान में उतारा है। इसके अलावा कांग्रेस सपा और बसपा के 11-11 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के 13 में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
अरबपतियों की सूची में बीजेपी के सबसे ज्यादा प्रत्याशी
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक मेयर प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.14 करोड़ रुपए हैं। सबसे अमीर प्रत्याशी आगरा से बीजेपी के नवीन कुमार जैन (409 करोड़ रुपए) हैं। दूसरे नंबर पर इलाहाबाद की बीजेपी प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता हैं। इनके पास 58 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं मेरठ के आरएलडी उम्मीदवार के पास सबसे कम 10 रुपए की संपत्ति है।
साभार-न्यूज18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More