नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से एक नाबालिग समेत सात अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अप्रवासियों का आरोप है कि ये सभी अवैध रूप से भारत में दाखिल होकर दिल्ली और गाजियाबाद में चोरी-चुप्पे कई स्थानों पर रह रहे थे. इस बात की भनक लगते ही पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए अवैध रूप से डेरा डाले हुए अप्रवासियों को धर-दबोचा. पकड़े गए अप्रवासियों में 48 वर्षीय दिलावर कान, 39 वर्षीय ब्यूटी बेगम, 43 वर्षीय रफीकुल, 20 वर्षीय तौहीद, 28 वर्षीय मोहम्मद अजहर, 40 वर्षीय जाकिर मलिक समेत एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की शामिल हैं.
पुलिस ने कृष्णा नगर इलाके का लिया जायजा
वहीं इस मामले की जांच में जुटे पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया कि विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की सहायता से हिरासत में लिए गए अप्रवासियों की निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ये कार्रवाई बीते 16 मार्च को एक मुखबीर की सूचना पर की गई. पुलिस ने कृष्णा नगर इलाके का जायजा लेते हुए दिलावर खान के एक युवक को हिरासत में लिया था, जिसकी मदद से बाकी अप्रवासियों की खोजबीन की गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, दिलावर खान ने खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताया है. ऐसे में हैरानी की बात तो ये है कि, पुलिस की जांच में ये दावा किया जा रहा है कि वो बांग्लादेश के खुलना जिले का एक बांग्लादेशी नागरिक है. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.