यूपी में कोविड-19 से बचाव को लेकर बढ़ायी जाएगी जागरुकता
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ रहे प्रसार को रोकने के लिए सभी जिलों में “पब्लिक एड्रेस सिस्टम” के माध्यम से जनजागरूकता लाई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बताया, “प्रदेश के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, बस अड्डों, फील्ड में स्थापित ऐसे सरकारी कार्यालय जहां जनसामान्य की उपस्थिति अधिक रहती है, जैसे आरटीओ कार्यालय, अस्पताल, तहसील, आदि पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना कर कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रम किये जाएंगे।
कोरोना रोकने के लिए ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’-
अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव हेतु जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शासन द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। इस बारे में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से भी नये स्थानों को चिन्हित कर पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किये जाने को कहा गया है। इसके लिए जरूरी प्रस्ताव 19 सितंबर तक मांगा गया है।
प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग ने बताया कि रोडवेज बसों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित करते हुये सभी बस अड्डों पर भी ऑडियो विजुअल के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यूपी में 21 सितंबर से स्कूलों के खुलने की संभावना ‘बहुत कम’ : डिप्टी सीएम
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में अबतक 2.91 करोड़ कोरोना संक्रमित, देखें टॉप देशों की लिस्ट…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]