अमेरिका के एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर 2 विमान हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए. FAA के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब एक प्राइवेट जेट रनवे से उतरने के बाद दूसरे प्राइवेट जेट से टकरा गया.
एरिजोना प्लेन क्रैश
अमेरिका के एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो निजी जेट विमानों की टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार-
एक लियरजेट 35A विमान लैंडिंग के बाद रनवे से उतर गया और वहां खड़े एक गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया.
ALSO READ:बाबतपुर एयरपोर्ट का बढ़ेगा रनवे, खर्च होंगे 550 करोड़
फंसे यात्री और बचाव कार्य
प्रशासन ने बताया कि हादसे के दौरान एक व्यक्ति विमान के अंदर फंस गया था जिसे बाहर निकलने के लिए फायर डिपार्टमेंट की मदद ली गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें से एक व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि दो गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया.
अमेरिका में हाल ही में हुई विमान दुर्घटनाएं
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका में पिछले दो सप्ताह में कई बड़े विमान हादसे हो चुके हैं.
29 जनवरी – वाशिंगटन डी.सी. के पास एक कॉमर्शियल जेटलाइनर और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर में 67 लोगों की मौत हो गई थी.
31 जनवरी – फिलाडेल्फिया में एक चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें छह यात्रियों और जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति की जान गई थी.
पिछले सप्ताह – पश्चिमी अलास्का के नोम क्षेत्र में एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें सवार सभी 10 यात्रियों की मौत हो गई थी.