Budget 2025: लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बजट कभी भी निराशा देने वाला नहीं, बल्कि खुशियों से भरने वाला होना चाहिए. देश को विकास की राह पर ले जाना चाहिए. बजट का नारा एक ही होना चाहिए, देश का चहुमुंखी विकास. उन्होंने कहा कि यह बजट किसी भी स्थिति में देश की प्रगति की राह नहीं दिखाती है. इसलिए हम इसका विरोध करते हैं.
यह बजट अमीरी-गरीबी की खाई पाटने वाला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदन में बोलते हुए कहा कि, यह बजट अमीरी-गरीबी की खाई पाटने वाला है. अखिलेश ने कहा कि बजट ऐसा बनना चाहिए कि लोग निर्बल से सबल बने न कि सबल से निर्बल. आवारा पशुओं के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने दावा किया था कि आवारा पशुओं को लेकर रोडमैप तैयार है. हम इस पर काम करेंगे लेकिन, आज भी किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं.
ALSO READ : बाबतपुर एयरपोर्ट का बढ़ेगा रनवे, खर्च होंगे 550 करोड़
अखिलेश ने क्या कहा ?…
अखिलेश यादव ने बजट पर भाषण में कहा कि डिजिटल अरेस्ट इस समय बड़ी समस्या बनी हुई है. उन्होंने मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसके लिए कौन सी बात है ? बजट पर अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं है. कुछ लोग अपने जीडीपी की कहानी बताते थे. वह आज वह क्यों कम होता जा रहा है. जीडीपी आज 6.4 फीसदी के आसपास क्यों पहुंच गया ? केवल जीडीपी ही नहीं, डॉलर का रेट भी घटा है. 87 रुपए में 1 डॉलर मिल रहा है. क्या सरकार के पास कोई जवाब है ? इन्वेस्टमेंट और आर्थिक विकास की दर में कमी सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगाता है.
ALSO READ : अखिलेश पर बरसे सीएम योगी, कहा- कुंभ को लेकर नकारात्मकता ही फैलाएंगे
शौचालय का उठाया मुद्दा…
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही शौचालय निर्माण योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस योजना का खूब प्रचार किया गया. छत्तीसगढ़ में एक बुजुर्ग महिला ने बकरी बेचकर शौचालय बनवाया था. देश के प्रधानमंत्री ने उनका सम्मान किया. सवाल यह है कि उस महिला को अपनी बकरी क्यों बेचनी पड़ी. अखिलेश ने कहा कि इसका अर्थ है कि आपकी बनाई स्कीम जमीन पर नहीं पहुंच रही है. उसके लिए पर्याप्त पैसा नहीं पहुंच पा रहा है.