असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से नाता तोड़कर बाहुबली माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद का परिवार अब बहुजन समाज पार्टी में शामिल सकता है. दरअसल, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन नगर निगम मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. कुछ दिन पहले हुई प्रेस वार्ता में शाइस्ता परवीन ने कहा था कि यदि बसपा सुप्रीमो मायावती चाहेंगी तो वह मेयर का चुनाव जरूर लड़ेंगी. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक अहमद का परिवार बसपा में शामिल हो सकता है.
ऐसा माना जा रहा है कि शाइस्ता परवीन बसपा के टिकट पर मेयर का चुनाव भी लड़ सकती हैं और जिस दिन शाइस्ता परवीन बसपा में शामिल होंगी, उसी दिन उन्हें बसपा से मेयर का प्रत्याशी बनाने की घोषणा भी हो सकती है. हालांकि, इस संबंध में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.
उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती के फिक्सिंग वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह क्या कहती हैं, उस पर कुछ नहीं कहूंगा. हालांकि, इतना जरूर कहा कि कांशीराम और अम्बेडकर जी के सिद्धांतों से बसपा भटक गई है.
Also Read: यूपी: 80 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म, सपा सरकार में बने थे मुसलमान, आजम खां पर दबाव बनाने का आरोप