ब्राजील के उद्यमियों से मिले बृजेश पाठक, कहा- वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर यूपी, व्यापार की असीम संभावनाएं

0

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इन दिनों अपने ब्राजील के दौरे पर हैं. उन्होंने फरवरी, 2023 में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर ब्राजील की व्यवसायिक राजधानी साओ पाउलो में उद्यमियों से मुलाकात की. बृजेश पाठक ने उन्हें समिट में आने का निमंत्रण दिया और विभिन्न सेक्टरों में निवेश के मुद्दों पर चर्चा की. इसके साथ बृजेश पाठक ने साओ पाउलो के इबिरापुएरा पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने ट्वीट में लिखा ‘इबिरापुएरा पार्क, साओ पाउलो (ब्राजील) में स्थित हमारे आदर्श, प्रेरणास्रोत पूज्य ‘महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि का सौभाग्य प्राप्त हुआ. ब्राजील समाज के लोग भी पूज्य बापू जी के मूल्यों और आदर्शों के प्रति अपनी आस्था को साझा और पोषित करते हैं.’

इसके बाद उन्होंने स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर में ब्राजील-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख रॉबर्टो पारसियोस व अन्य उद्यमियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश की असीम संभावनाओं पर चर्चा की. इस परिचर्चा के दौरान कृषि, डेयरी, आईटी, फार्मा व अन्य सेक्टरों से जुड़े उद्यमी शामिल थे.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने ट्वीट में लिखा ‘ब्राजील की व्यवसायिक राजधानी साओ पाउलो में ब्राजील-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स व भारतवंशी लोगों के साथ स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर में चैंबर प्रमुख श्री रॉबर्टो पारसियोस जी, भारत के राजदूत श्री सुरेश रेड्डी जी, श्री आदर्श मिश्रा जी, श्री अमिताभ जी, एसीएसगण श्री मनीष सिंह जी, श्री संजय भूसरेड्डी जी व श्री रजनीश दुबे जी के साथ रहना हुआ एवं विभिन्न सेक्टरों में निवेश को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई.’

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा ‘साओ पाउलो, ब्राजील पहुंचने के बाद ब्राजील में भारत मूल के निवासी एवं भारत का नाम रोशन कर रहे भारतीय उद्योगपतियों व उद्यमियों से स्नेहिल भेंट वार्ता हुई एवं रात्रिभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश की असीम संभावनाओं पर व्यापक चर्चा हुई.’

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है. यूपी में बेहतर रोड कनेक्टिविटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट हैं. आज भारत विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं की पूरी दुनिया मैं चर्चा है. यूपी में 25 करोड़ लोग रहते हैं. यहां व्यापार की असीम संभावनाएं हैं.

 

Also Read: लखनऊ: रैगिंग रोकने के लिए बृजेश पाठक ने दिए निर्देश, कहा- हॉस्टल से लेकर क्लास रूम तक गंभीरता से करें निरीक्षण

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More