राम मंदिर को लेकर उत्तर प्रदेश में बयान बाजी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब सपा परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव का भी नाम शुमार हो गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और समाजसेवी अपर्णा यादव ने राम मंदिर को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया है।
वो शिवपाल यादव यादव की तरफ से लड़ेंगी
अपर्णा यादव ने कहा कि मैं चाहती हूं कि राम मंदिर बने। अपर्णा यादव लखनऊ के बाराबंकी स्थित देवा मेला गई थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूरा भरोसा है और मैं चाहती हूं कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 में अगर चुनाव लड़ने का मौका मिला तो अखिलेश की बजाय वो शिवपाल यादव यादव की तरफ से लड़ेंगी।
Also Read : नक्सली हमले में मारे गए पत्रकार का मौत के पहले का वायरल हुआ वीडियो
शिवपाल की तरफ से चुनाव लड़ने जाएंगे। आपको बता दे कि हाल में सेक्युलर मोर्चा के कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इशारों इशारों में बता दिया था कि वो चाचा की तरफ है। इतना ही नहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि जो चाचा जी कहेंगे मैं वो करूंगी।
लखनऊ के कैंट क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा था
आपको बता दे कि शिवपाल सिंह यादव लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। अपर्णा यादव इसी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारीं थीं। विश्वेश्वरैया सभागार में आज उनके साथ मंच पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी थीं। अपर्णा यादव से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ के कैंट क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा था।
इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचलें तेज हो गई थीं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बाद उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव आज समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच पर थीं।
राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में चाचा शिवपाल सिंह यादव के मंच पर बैठीं अपर्णा यादव ने चाचा के अभियान को जमकर सराहाथा। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा आगे बढ़े। माननीय चाचा जी हमारे चहेते नेता हैं।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी के बाद चाचाजी ही मेरे चहेते नेता हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या आप समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में आ रही हैं तो उन्होंने कहा कि चाचाजी जैसा कहेंगे, वैसा करूंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)