अंकित के पैरेंट्स ‘इफ्तार पार्टी’ से देंगे भाईचारे का पैगाम
दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करने के कारण जान गंवाने वाले अंकित के पैरंट्स रमजान पर इफ्तार पार्टी देने जा रहे हैं। अपने इकलौते बेटे को आंखों के सामने खोने के बाद अंकित के माता-पिता प्रेम और भाईचारे का पैगाम देने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें उन्हें अंकित के फ्रेंड्स का भी सपॉर्ट मिल रहा है। मुमकिन है कि आयोजन वहीं होगा, जहां अंकित का मर्डर हुआ था। उस जगह पर अंकित की याद में तुलसी का एक पौधा लगा है।
समाज में भाईचारा बढ़े
परिजनों का कहना है कि उनका मकसद है कि अंकित के बहाने समाज में भाईचारा बढ़े। इसके लिए उन्होंने अंकित के नाम से एक ट्रस्ट बनाने की भी तैयारी की है। 23 साल के अंकित सक्सेना का इसी साल फरवरी में मर्डर कर दिया गया था। लड़की के परिवारवालों ने उनकी सरेआम गला रेतकर हत्या की थी। वारदात ने मजहबी तूल पकड़ा, लेकिन अंकित के पिता यशपाल ने अपने बेटे की मौत को धार्मिक रंग नहीं देने की अपील की। अब 3 जून को सक्सेना परिवार रघुवीर नगर एरिया में इफ्तार आयोजित करेगा।
Also Read : एक और भाजपा विधायक पर रेप का आरोप
इफ्तार में सभी धर्मों के लोग होंगे शामिल
परिजनों के मुताबिक, इफ्तार के लिए लोकल पुलिस के अलावा सभी धर्मों से जुड़े लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। अभी समान विचारधारा वाले लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इससे पहले अंकित के फ्रेंड्स ने उसके 23वें जन्मदिन पर भी सेलिब्रेट किया था। अमन का पैगाम देने के लिए पोस्टर-बैनर लगाए थे। ख्याला की इस बहुचर्चित प्रेम कहानी में अंकित की हत्या कर दी गई थी। अंकित का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह दूसरे धर्म की पड़ोसी लड़की से प्यार करते थे। लड़की ने भी अंकित से शादी का फैसला कर लिया था जिसका एक विडियो वायरल हुआ था। लड़की के परिजनों का गुस्सा भड़का और उन्होंने अंकित का गला रेत डाला।