अंकिता लोखंडे ने किया खुसाला, इस तरह नहीं देख सकती थी सुशांत सिंह राजपूत को

0

बिग बॉस 17′ अपने छठे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और हर गुजरते हफ्ते के साथ कॉम्पटिशन बढ़ता जा रहा है. इस वर्ष भी ढेर सारे सेलिब्रिटी इस शो का हिस्सा हैं .वहीं टीवी की जानीमानी अदाकारा अंकिता लोखंडे भी इस सीजन में अपने पति संग हिस्सा ले रहीं है. आज के एपिसोड में बिग बॉस ने एलिमिनेशन की घोषणा करके कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया. बाद में, मुनव्वर फारुकी से बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने उस समय का जिक्र किया जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया और बताया कि तब उन्होंने सुशांत के बारे में कुछ कहा तो किसी ने विश्वास नहीं किया.

Also Read : इजराइल हमास युद्ध के बीच हूतियों ने हाइजैक किया जहाज

टूटे हुए दिल पर कहनी शुरू की शायरी


दोनों की बातचीत में मुन्नवर फारुकी ने टूटे हुए दिल पर एक शायरी कहनी शुरू की, जब वह अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय के साथ पूल एरिया की तरफ बैठे थे. अंकिता मुनव्वर से कहती हैं, ‘मत बोल ये सारी चीज, वो हिट करती हैं बुरे दिन पर. लेकिन आपने जो कहा वो मुझे पसंद आया.’ मुनव्वर अपनी शायरी पूरी करते हैं और अंकिता फिर अपने एक्स सुशात के फिल्म ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का गाना ‘कौन तुझे..’ गुनगुनाने लगती है.

सुशांत को याद कर भावुक हुई अंकिता

इसके बाद मुनव्वर ने अंकिता से कहा, ‘मैंने सुशांत के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग देखी थी उसकी, यशराज स्टूडियो में.’ यह जानकर अंकिता हैरान हो जाती हैं, फिर कहती हैं, ‘बहुत बढ़िया’. मुनव्वर कहते हैं, ‘यही एकमात्र मौका था जब मैं उनसे मिला था.’
अंकिता नमी अवाज में आगे बोलती हैं, ‘बहुत अच्छा इंसान था वो. मैं ऐसे बोलती हूं ना कभी, मुझे इतना अजीब लगता है. मतलब अभी तो ठीक है नॉर्मल हो गया है. विक्की का भी दोस्त है ना सुशांत, अब वो नहीं रहा इस दुनिया में और ये सबसे बुरा एहसास है.’ मुनव्वर ने अंकिता से पूछा, ‘आपको बिल्कुल पता है कि क्या गलत हुआ.’ अंकिता कहती हैं, ‘अभी ये बात नहीं करना चाहती लेकिन ऐसा
नहीं है. मुझे नहीं बताना तुझे कुछ भी.’

सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गईं अंकिता?

मुनव्वर आगे कहते हैं, ‘मैं पूछ नहीं रहा हूं.’ अंकिता बीच में आती हैं और कहती हैं, ‘मुझे पता है हां.’ मुनव्वर कहते हैं, ‘लोगों का वर्जन अलग-अलग है लेकिन आप उनमें से एक हैं जिसे बिल्कुल पता है.’ इसके अलावा, अंकिता ने खुलासा किया कि “किसी को इस तरह खोना मेरा पहला अनुभव था, यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला था. मैं उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. ऐसा था जैसे मैं उसे उस तरह नहीं देख सकती थी. मैं वहां जा नहीं पाई. मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये… विक्की ने मुझसे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कहा लेकिन मैंने जाने से इनकार कर दिया.”


फैन्स ने भी किया याद

अंकिता के इन बातों ने फैन्स को एक बार फिर सुशांत की याद दिला दी है. उनकी सुसाइड की बात को उनके परिवार समेत उनके प्रशंसक को आज भी संशय लगता है. उनकी बहन का मानना है कि वह बहुत मजबूत इरादों वाले इंसान थे. वह कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकते थे.

Also Read : ब्वायलर ब्लास्ट: अयोध्या में ब्वायलर फटने से वाराणसी के इंजीनियर की मौत

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More