“कांग्रेस को अपना चुनाव चिह्न बदलकर जलेबी कर देना चाहिए”, हरियाणा चुनाव में मिली हार पर अनिल विज ने ली चुटकी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एक तरफ भाजपा में जश्न का माहौल है तो दूसरी तरफ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शीर्ष नेतृत्व चुनाव में मिली हार पर मंथन कर रहे हैं. दिल्ली में इसे लेकर बैठक भी हुई. कांग्रेस की इस बैठक पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा, “राहुल गांधी को हरियाणा विधानसभा चुनाव में रुचि नहीं थी. राहुल गांधी को तो जलेबी में रुचि थी.” अनिल विज ने कहा, “कांग्रेस को अपना चुनाव चिह्न बदलकर जलेबी रख लेना चाहिए.”
कांग्रेस में हार को लेकर गुटबाजी सामने आने लगी है. इस पर अनिल विज ने कहा, “हमें इनकी सच्चाई पहले दिन से पता है. भाजपा पहले दिन से कह रही थी कि हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे.”
कांग्रेस ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद, माना जा रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी नए चेहरे को दे सकती है. साथ ही कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नया विधायक दल का नेता चुन सकती है. इस पर विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे का भाजपा पर हमला, बोले- जहां भी BJP की सरकार है वहां पिछड़ों पर जुल्म हो रहा है
कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा, “हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के सारे फैक्ट निकाल दिए हैं. अब जनता डिफेक्ट निकाल रही है. जनता से बड़ी कोई अदालत नहीं है. जनता के फैसले को स्वीकार करना चाहिए.”