AIMIM चीफ ओवैसी का बहराइच दौरा, SP-BSP के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी

यूपी में AIMIM के पहले दफ्तर का उद्घाटन

0

मिशन 2022 के लिए उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। आज ओवैसी बहराइच में AIMIM के पार्टी दफ्तर का उद्घाटन करेंगे। ये यूपी में AIMIM का पहला दफ्तर होगा। वहीं बहराइच दौरे से पहले असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुलाकात की। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बात हुई। यूपी में पार्टी को मजबूत करने के लिए उनका ये दौरा काफी अहम हो सकता है। बता दें कि ओवैसी ने ऐलान किया था कि AIMIM यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

ये भी पढ़ें- बदलने जा रहा Google Search प्लेटफॉर्म, मिलेंगे 3 कमाल के नए फीचर्स

आईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे बहराइच पहुंच रहे हैं। यहां पर वह पूर्वांचल कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों को संबोधित करेंगे। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर के प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार को कार्यालय का जायजा लिया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के मार्च या अप्रैल महीने में होंगे। लेकिन इसको लेकर सरगर्मियां अभी से तेज हो गई है। ओवैसी के दौरे से मुस्लिम वोटों का बिखराव होना संभव है। बता दें कि 12 जिलों समेत मंडल के चारों जिलों में मुस्लिम आबादी लगभग 32% है। आबादी के बिखराव से सपा, बसपा और कांग्रेस को नुक्सान हो सकता है।

मुस्लिम समाज के लोगों में काफी उत्साह

ओवैसी के दौरे को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मालूम हो कि बहराइच समेत मंडल के चार जिलों में मुस्लिम आबादी 32% से अधिक है। ऐसे में ओवैसी के दौरे से चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ मुस्लिमों का मतदान एक तरफ होने का अंदेशा लगाया जा सकता है। ओवैसी के दौरे को लेकर के पुलिस प्रशासन के साथ इंटेलिजेंस के अधिकारी भी सुरक्षा में लग गए हैं।

ये भी पढ़ें- IRCTC चलाएगा चारधाम यात्रा के लिए स्पेशल डीलक्स एसी ट्रेन, 18 सितंबर से शुरू होगा सफर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More