जानें पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय, पढ़ें पूरी लिस्ट

मंत्रियों के विभागों का ऐलान, अमित शाह को बड़ी जिम्‍मेदारी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं. कई नए चेहरों को जगह दी गई है तो कई बड़े मंत्रियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है. हालांकि ज्यादातर बड़े मंत्रियों के विभाग यथावत रहे हैं। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, एस.जयशकंर, निर्मला सीतारमण, अर्जुन मुंडा जैसे स्मृति ईरानी जैसे कद्दावर मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जानिए कैबिनेट विस्तार में किस राज्य से कितने-कितने मंत्री बनाए गए, किसे मिला कौनसा पद.

ये भी पढ़ें- बदलने जा रहा Google Search प्लेटफॉर्म, मिलेंगे 3 कमाल के नए फीचर्स

किसे मिला कौनसा पद-

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और सभी अन्य विभागों का प्रभार है जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए हैं.
  2. राजनाथ सिंह– रक्षा मंत्री
  3. अमित शाह- गृह मंत्रालय और सहयोग मंत्रालय
  4. नितिन गडकरी- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
  5. निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मंत्रालय
  6. नरेंद्र सिंह तोमर- कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय
  7. एस जयशंकर- विदेश मंत्री
  8. अर्जुन मुंडा- जनजातीय कार्य मंत्री
  9. स्मृति ईरानी- महिला एवं बाल विकास मंत्री
  10. पीयूष गोयल- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, उपभोक्ता कार्य मंत्री, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री
  11. प्रह्लाद जोशी- संसदीय कार्य मंत्री, कोयला मंत्री और खनन मंत्री
  12. नारायण राणे- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री
  13. सर्वानंद सोनोवाल- पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री और आयुष मंत्री मुख़्तार
  14. मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
  15. वीरेंद्र कुमार- सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्रालय
  16. गिरिराज सिंह- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय
  17. ज्योतिरादित्य सिंधिया- नागर विमानन मंत्री
  18. रामचंद्र प्रसाद सिंह- स्टील मंत्री
  19. अश्विनी वैष्णव- रेलवे मंत्री संचार मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
  20. अश्विनी कुमार पारस- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
  21. गजेंद्र सिंह शेखावत- जल शक्ति मंत्री
  22. किरेन रिजिजू- कानून एवं न्याय मंत्री
  23. राजकुमार सिंह- ऊर्जा मंत्री, नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
  24. हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास एवं शहरी विकास मंत्री
  25. मनसुख मंडाविया- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और रसायन एवं उर्वरक मंत्री
  26. भूपेंद्र यादव- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और श्रम और रोजगार मंत्री
  27. महेंद्र नाथ पांडेय- भारी उद्योग मंत्री
  28. परषोत्तम रूपला- मत्यस्यपालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्री
  29. जी किशन रेड्डी- संस्कृति मंत्री पर्यटन मंत्री और पूर्वोत्तर विकास मंत्री
  30. अनुराग ठाकुर- सूचना एवं प्रसारण मंत्री और युवा एवं खेल मंत्री

 

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

1- राव इंद्रजीत सिंह- योजना, कॉरपोरेट

2- डॉ. जितेंद्र सिंह- विज्ञान एंड तकनीकी, पृथ्‍वी विज्ञान

 

राज्‍य मंत्री के तौर पर इन्‍हें मिली यह जिम्‍मेदारी

1- श्रीपद येसो नायक- पोत, शिपिंग एवं टूरिज्म

2- फग्गन सिंह कुलस्ते- स्टील, ग्रामीण विकास

3- प्रह्लाद सिंह पटेल – जल शक्ति, फूड प्रोसेसिंग

4- अश्विनी कुमार चौबे- उपभोक्‍ता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन

5- अर्जुन मेघवाल – संसदीय मामले, संस्‍कृति

6- वीके सिंह – सड़क परिवहन एंड हाईवे, नागरिक विमानन

7- कृष्ण पाल- ऊर्जा, भारी उद्योग

8- दानवे रावसाहब दादाराव- रेलवे, कोल एंड माइंस

9- रामदास अठावले – सामाजिक न्‍याय

10- साध्वी निरंजन ज्योति- उपभोक्‍ता मामले, ग्रामीण विकास

11- संजीव बालियान- मत्‍स्‍य, एनिमल हस्बैंड्री, डेयरी

12- पंकज चौधरी- वित्‍त

13- अनुप्रिया पटेल- वाणिज्‍य एवं उद्योग

14- एसपी सिंह बघेल – लॉ एंड जस्टिस

15- राजीव चंद्रशेखर- स्किल डेवलपमेंट, सूचना तकनीक

16- शोभा करंदलजे- कृषि एवं किसान कल्‍याण

17- भानु प्रताप वर्मा- लघु, मध्‍यम

18- दर्शना जरदोश- कपड़ा, रेलवे

19- वी मुरलीधरन- विदेश, संसदीय कार्य

20- मीनाक्षी लेखी- विदेश, संस्‍कृति

21- सोम प्रकाश- वाणिज्‍य एवं उद्योग

22- रेणुका सिंह- जनजातीय माम

दूसरे कार्यकाल का पहला विस्‍तार

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल शुरू कि‍या था। इसके बाद पीएम मोदी ने पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार किया है। नियम के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिपरिषद में अधिक से अधिक 81 सदस्‍य हो सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्‍तार में उत्तर प्रदेश को बड़ा हिस्सा मिला है। केंद्र सरकार ने इस विस्‍तार में शिक्षित और युवा सदस्यों को तरजीह दी है।

ये भी पढ़ें- IRCTC चलाएगा चारधाम यात्रा के लिए स्पेशल डीलक्स एसी ट्रेन, 18 सितंबर से शुरू होगा सफर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More