भारत से हार के बाद घबराये सरफराज, टीम से बोले- ‘मैं अकेला ही घर नहीं जाऊंगा’
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट विश्व कप 2019 के सबसे दिलचस्प मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला गया। इस मैच में भारत के हाथों पाकिस्तान को करारी हार मिली।
इस हार के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गंभीर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की काफी आलोचना हो रही है।
भारत के खिलाफ 89 रन से मैच गंवाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश झेल रहे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद रविवार को भावुक हो गए और अपने साथी खिलाड़ियों को चेतावनी दे डाली।
सरफराज ने कहा कि अगर इस विश्व कप के बाकी मैचों में वे अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं तो देश में और जलालत झेलने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो पाकिस्तान में उन्हें और अपमान झेलना पड़ेगा।
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यदि कोई सोचता है कि मैं घर लौट जाऊंगा तो वह मूर्ख है। खुदा न करे कुछ हो गया तो सिर्फ मैं अकेला ही घर नहीं जाऊंगा।’
सरफराज ने अपने साथियों से कहा कि अतीत में क्या हुआ जाने दें, वे अब बाकी टूर्नामेंट के लिए तैयार करें ताकि हम अपने सिर को ऊंचा उठाकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा, ‘खराब प्रदर्शन को भुलाकर बाकी मैचों में अच्छा खेलना होगा।’
बात दें कि पाकिस्तान के पांच मैचों में तीन ही अंक के साथ पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान को अब 23 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच : ट्रोलर्स के निशाने पर आए शोएब मलिक, शून्य पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत और जीवा धोनी बने ‘Partners in Crime’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)