वाराणसी. भेलपुर थाना क्षेत्र स्थित रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा मूलतः तकिया सासाराम, रोहतास बिहार की रहने वाली बताई गई है. हॉस्टल संचालक अंबरीश कुमार से पुलिस ने पूछताछ की है. हॉस्टल संचालक ने दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज को इस बात की जानकारी दी कि हमारे हॉस्टल में चौथी मंजिल पर पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा की लड़की खिड़की के सहारे गमछे से फंदे पर लटकी है. इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया हैं.
ALSO READ: भारतीय रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे, 3 फरवरी से बरेका में भव्य आयोजन
रिश्तेदार ने मामले को संदिग्घ बताया
छात्रा स्नेहा सिंह उम्र लगभग (17 वर्ष) पुत्री सुनील कुमार सासाराम रोहतास बिहार की रहने वाली थी. वाराणसी के जवाहर नगर एक्सटेंशन में रहकर आकाश कोचिंग में नीट की तैयारी कर रही थी. छात्रा रात में अपनी मां से रात 11 बजे फोन करके बात की थी. लड़की के माता-पिता और मौसी-मौसा छात्रा की मौत को संदिग्ध बता रहे हैं. छात्रा एक छोटा भाई नौवीं कक्षा में पढ़ाई सासाराम में करता है. उसके पिता सासाराम में कारोबार करते है। स्नेहा के माता-पिता घटना की सूचना के बाद बिहार से वाराणसी पहुचे हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे माता और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. छात्रा के काल डिटेल्स की जांच की जाएगी.
ALSO READ: निर्मला के एलान से भरी मिडिल क्लास की झोली, PM मोदी ने की तारीफ
राजघाट पुल से बालू पर कूदा व्यक्ति
राजघाट पुल के पास आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या के नियत से छलांग लगा दी. उसने छलांग पानी में लगाया परंतु वह बालू के टीले पर गिरा जिससे वह बेहोश हो गया. मौके पर मौजूद 30 बटालियन गोंडा बाढ़ राहत कंपनी और 11 एनडीआरएफ की टीम तत्परता दिखाते हुए तत्काल बेहोश व्यक्ति के पास पहुंची. वही 11 एनडीआरएफ की टीम ने व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद पुलिस को सूचना दी. उसे कबीरचौरा अस्पताल पहुंचाया गया. राजघाट पुल से झलांग लगाने वाले व्यक्ति का नाम सत्येंद्र कुमार गुप्ता बताया गया.वह रहीम शाह बाबा के सामने बेनियाबाग थाना चेतगंज का निवासी है. इसकी बजरडीहा में राशन वितरण की दुकान है. कुछ दिनों से बीमारी के कारण वह परेशान है.