वोटरों को अपनी गाड़ी में भरकर बूथ लेकर पहुंचे सपा पूर्व पार्षद, हिरासत में
वोटिंग कराने के लिए अपनी गाड़ी में भरकर वोटरों को लाने के आरोप में सपा के पूर्व सांसद को हिरासत में ले लिया गया है। नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव के दौरान यशवीर पर वोटरों को वोटिंग कराने के लिए गाड़ी में भर कर बूथ तक लाने का आरोप है।
बिना पास की गाड़ी लेकर पहुंचे थे
यशवीर सिंह को पुलिस ने बिना पास की गाड़ी में चलने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। यशवीर सिंह यहां के ग्राम मकसूदपुर में अपनी गाड़ी में वोटरों को मतदान केंद्र तक पहुंचा रहे थे। वोटरो को अपने वाहन में बैठाकर पोलिंग स्टेशन ले जा रहे थे।नूरपुर में भी तमाम पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम खराब होने की शिकायत पर जिला प्रशासन मशीनों को बदलवा रहा है।
Also Read : दलित के घर पानी सप्लाई से किया इंकार, एफआईआर दर्ज
सपा नेताओं ने यहां पर 113 बूथों पर ईवीएम खराब होने की बात कहते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। नूरपुर उपचुनाव के दौरान करीब 50 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर ईवीएम में खराबी के चलते मतदान प्रभावित रहा। स्योहारा क्षेत्र के फतेहपुर बुलंदी, रायपुर, अहमदाबाद में मतदान अभी तक बंद है।
इसके अलावा देहरा बुलंदी, राम खेड़ा, मंसूर सराय, चेहला, हेमपुर पृथया, प्राथमिक विद्यालय नूरपुर,राजा का ताजपुर, पित्थापुर, हल्दौर क्षेत्र के 2 गांव में ईवीएम खराबी के चलते मतदान प्रभावित रहा। किसी बूथ पर एक घंटा तो कहीं दो से ढाई घंटे तक मतदान बाधित रहा। कई बूथो से मतदाता निराश होकर लौट गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)