बिहार: प्रेम करना गलत नहीं, मगर उसे समाज के सामने बयां करना काफी मुश्किल होता है. एक ऐसी ही कहानी जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन बैठी है. जी हां, हम बात कर रहे सोशल मीडिया की उस दोस्ती की, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अक्सर आज की दुनिया में सोशल मीडिया का प्यार परवाना नजर आता है. लेकिन, सोशल मीडिया का ये प्यार कुछ अनोखा ही है. एक ऐसा प्यार है जहां बिना देखे एक लड़की से एक लड़का दिल लगा बैठता है. ये किस्सा प्रेमी जोड़े लाडो कुमारी और संजीत कुमार चौहान की है, जिनकी प्रेम कहानी इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी. दोनों के बीच बीते एक साल से बातचीत हो रही थी.
प्रेमिका से मिलने का वादा प्रेमी ने किया पूरा
संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव निवासी संजीत कुमार चौहान ने अपनी प्रेमिका से मिलने का वादा किया था. इसी वादे को निभाने के खातिर वो होली के मौके पर उसके घर जा पहुंचा. इस दौरान ग्रामीणों ने इन प्रेमी जोड़े को एक साथ देख लिया, तभी प्रेमी युवक डरने के बजाय सभी के सामने अपने प्यार का इजहार कर बैठा. खुशी की बात तो ये रही कि कटिहार के गांव वासियों ने इस प्यार का बगावत करने के बजाय प्रेमी जोड़े को शादी के बंधन में बांधते हुए दोनों को अग्नि के सामने सात फेरे लेने की इजाजत दे दी. जहां रजा-मंदी से शादी कराकर इन प्रेमी युगल को आर्शीवाद दिया.
गांव वासियों ने प्रेम के दुश्मनों को दी सीख
इस शादी में गांव वासियों ने मिसाल पेश कर प्यार के दुश्मनों को एक सीख देते हुए कहा है कि, अक्सर प्रेम-प्रसंग जैसे मामले को लेकर विवाद होता नजर आता है. ऐसे में बेहतर यहीं होगा कि ऐसी प्रेमी युगल का हमेशा साथ देना चाहिए ताकि वो अपने जीवन में खुशी से रह सकें. जब दो प्रेमी एक-दूजे से बेपनाह प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, तो इनकी शादी से दूसरों को एतराज नहीं करना चाहिए. इस मामले को देखते हुए ये साफ जाहिर होता है कि, अब छोटे कस्बों में भी प्रेम संबंधों को लेकर लोगों की सोच बदलती नजर आ रही है.