एक इंच भी अमेरिका बढ़ा तो कर देंगे परमाणु हमला: उत्तर कोरिया

0

नई दिल्ली।  उत्तर कोरिया ने  ‘लास्ट चांस’ नाम से एक विडियो जारी किया है। इसमें अमेरिका को धमकी देते हुए कहा गया है कि यदि वह अपनी जगह से एक इंच भी बढ़ा, तो उत्तर कोरिया उस पर परमाणु हमला कर देगा।

चार मिनट के इस वीडियो में उत्तर कोरिया ने एक सबमरीन से लॉन्च की गई बैलेस्टिक मिसाइल को भी दिखाई है। जिसके जरिये वॉशिंगटन को तबाह करने की धमकी दी जा रही है। वीडियो की शुरुआत में अमेरिका और कोरि‍या के बीच के संबंधों का इतिहास दिखाया गया है और  आखिरी में वॉशिंगटन के लिंकन मेमोरियल के सामने न्यूक्लियर मिसाइलें गिरती दिखाई गई हैं।

वीडियो में वॉशिंगटन पर मिसाइल हमले के बाद कोरियाई भाषा में अमेरिका को धमकी दी जाती है कि ‘अगर अमेरिका एक इंच भी हमारी तरफ बढ़ा तो हम परमाणु हमले कर देंगे। यही नहीं, वीडियो में उत्तर कोरिया ने अपनी दक्षिणी सीमा के पास अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर भी नाराज़गी ज़ाहिर की।

गौरतलब है कि तमाम प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने जनवरी में हाइड्रोजन बम  का परीक्षण किया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More