भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे है। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज ने साल 2019 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। लेकिन अब युवराज सिंह जल्द एक नई भूमिका में नजर आ सकते है। मेलबर्न क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) का दावा है कि युवराज ऑस्ट्रेलिया कम्युनिटी क्लब का हिस्सा बन सकते है।
ये भी पढ़ें-भारत से छिन सकती है टी-20 विश्व कप की मेजबानी, इस तारीख को होगा फाइनल!
दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी क्लब में शामिल
एमसीए के साथ जुड़े एक क्रिकेट क्लब ने क्रिस गेल, ब्रायन लारा, युवराज सिंह और एबी डीविलियर्स के जुड़ने का भी दावा किया है। बता दे कि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलशान इस क्लब से बीते साल से जुड़े हुए थे। वहीं मुलग्रेव क्लब के अधिकारी ने सनथ जयसूर्या और उपल थरंगा के भी टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा, ”हम स्थानीय लोगों के सामने जयसूर्या, थरंगा जैसे खिलाड़ियों को लाकर दिखाना चाहते थे. हम बताना चाहते हैं कि हम बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकते हैं।
क्लब के लिए खेलेंगे युवराज
वहीं क्लब की ओर से बताया गया कि ‘दिलशान जैसे खिलाड़ी के खेलने से हमारा क्लब मजबूत हुआ है. हमारे पास अब काफी अच्छी स्पॉर्न्स हैं. हमने नए खिलाड़ियों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हमने लारा, युवराज और डीविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ियों को जोड़ने का फैसला किया है.’ हालांकि यह साफ नहीं है कि युवराज सिंह किस क्लब के साथ खेलते हुए नज़र आएंगे. लेकिन क्रिस गेल, डीविलयर्स और युवराज जैसे खिलाड़ियों का मेलबर्न क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़े क्लब के लिए खेलना लगभग पूरी तरह से तय है.
ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज, राजभवनों का करेंगे घेराव
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)