रेप के प्रयास की शिकायत लेकर आई पीड़िता को भगाया, दरोगा ने फाड़ी तहरीर

0

हसनगंज कोतवाली में रेप के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची पीड़िता को नाइट अफसर ने बदचलन कहकर भगा दिया। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर को हुई तो कहा कि पीड़ित समय से उनकी मौजूदगी में नहीं आई इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी। पीड़ित जॉब करती है इसलिए उसे शाम को बुलाया गया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

तहरीर फाड़कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने का दबाव बनाया

डालीगंज निवासी युवती ने गुरुवार सुबह की तहरीर देकर बताया था कि उसके पड़ोसी युवक ने देर रात घर में घुसकर रेप का प्रयास किया था। उसके शोर मचाने पर वह बाउंड्री फांदकर भाग गया था। चौकी पर तैनात दरोगा ने उसकी तहरीर फाड़कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने का दबाव बनाया। इस पर पीड़िता कोतवाली पहुंची जहां इंस्पेक्टर नहीं मिले। कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रात में बुलाया। इसी बीच आरोपित युवक के घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो विरोध करते हुए पीड़िता के घर पहुंचकर मारपीट करने लगे।

Also Read :  CM के प्रमुख सचिव पर रिश्वतखोरी के आरोप से मुकरे अभिषेक

उसने कोतवाली में फोन करके इसकी जानकारी दी तो उसे फिर बुलाया गया। पीड़िता का कहना है कि वह रात करीब दस बजे घरवालों के साथ कोतवाली पहुंची तो सादे कपड़ों में बैठे एक दरोगा मिले। उन्होंने खुद को नाइट अफसर बताकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद उसे बदचलन कहकर वहां भगा दिया। डरे सहमे परिवारीजन युवती को लेकर घर लौट गए। शुक्रवार सुबह इसकी शिकायत करने एएसपी टीजी कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि वह किसी काम से बाहर गए हैं।

एएसपी नाइट अफसर के खिलाफ कार्रवाई की कही

उनके एएसपी के यहां जाने की जानकारी इंस्पेक्टर हसनगंज हरिप्रकाश अहिरवार को हुई तो पीड़ित परिवार से संपर्क करके नाइट अफसर के खिलाफ कार्रवाई की बात करने लगे। इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़िता जितनी बार कोतवाली पर आई उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। शुक्रवार को पूरे दिन अलविदा की नमाज को संपन्न करवाने में लगे रहे इस वजह से कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि युवती ऑटो मोबाइल कंपनी में जॉब करती है। उसे रात में बुलाया गया है। तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पीड़िता से अभद्रता करने वाले दरोगा के बारे में जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More