तुम कायर हो…शाह पर फायर हुए मल्लिकार्जुन खरगे…
नई दिल्ली: राज्यसभा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोल रहे थे थे. शाह आज कोरम पर बोल रहे थे.कि कैसे सदन में कम लोग आया करते थे, लेकिन इसके ठीक उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुस्से में आ गए और अमित शाह पर भड़क गए. खरगे ने अमित शाह को कायर कह दिया. उन्होंने अमित शाह को कहा कि ‘तुम तो कायर हो’. इसके बाद अमित शाह ने कहा कि खरगे साहब किया है तो हिम्मत के साथ सुनना पड़ेगा.
मैं आपका सम्मान करता हूँ…
सदन में मल्लिकार्जुन खरगे के अमित शाह को कायर कहने पर शाह ने कहा, ” खरगे जी आपको सुनने के लिए हिम्मत करनी पड़ेगी”.मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं. मुझे बोलने दीजिए.’’ वह बोले, “मैं ये चारों संशोधन अपनी पार्टी के ऑफिस से नहीं ला सकता. ये चारो संशोधन संविधान में हुए, किसी को अदालत ने निरस्त किया, किसी को जनता पार्टी की सरकार ने निरस्त किया तो कुछ रह गए.
Cold Alert: IMD ने जारी की चेतावनी, शीतलहर के लिए हो जाएँ तैयार….
चारों संशोधन वास्तविकता …
अमित शाह ने कहा कि चारों संशोधन वास्तविकता है. ये चार संशोधन बताते हैं कि कांग्रेस की संविधान संशोधन करने की मंशा क्या है… वो बताते हैं. पहला संशोधन ये है कि उन पर केस ने हो, दूसरे में वह चुनाव हारने वालों का समय बढ़ा दें, तीसरे में उनपर जांच नहीं हो सकती और चौथे में ये कहा गया है कि नागरिकों को संविधान प्रदत्त अधिकारों को समाप्त करता है. ये संशोधन के उद्देश्य बताते हैं.