योगी सरकार की तरफ से 90 से अधिक आईएएस (IAS) अफसरों को नए साल का तोहफा देने की तैयारी में है। अफसरों को पदोन्नति देने के लिए नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। 1994 बैच के आईएएस अफसर पदोन्नति पाने के बाद प्रमुख सचिव बन जाएंगे।
जबकि 2003 बैच के आईएएस अफसर आयुक्त-सचिव बनाए जाएंगे। जबकि 2006 बैच के अफसरों को सलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। 2010 बैच के अफसरों के भी प्रमोशन दिया जाएगा। 2015 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल मिलेगा। ये पदोन्नति देने की कार्रवाई नए साल यानि 1 जनवरी 2019 से दी जाएगी।
इनको मिलेगा पदोन्नति का तोहफा
1994 बैच के आईएएस अफसर प्रमुख सचिव बन जाएंगे, लीना जौहरी,अमित घोष, पार्थसारथी सेन शर्मा कत्रू राम मोहन राव प्रमुख सचिव बन जाएंगे।
2003 बैच के आईएएस अफसर आयुक्त-सचिव बनेंगे, रितु माहेश्वरी,मयूर माहेश्वरी, एवी राजमौली,अमृता सोनी, विकास गोठलवाल, पिंकी जोवेल,रिग्जियान सैम्पिल, दिनेश चंद्र,श्याम नारायण त्रिपाठी,भगेलू राम शास्त्री, केदारनाथ,यशवंत राव, कनक त्रिपाठी,प्रीति शुक्ला, सत्येंद्र सिंह,महेंद्र कुमार आयुक्त-सचिव बन जाएंगे।
2006 बैच के अफसरों को सलेक्शन ग्रेड मिलेगा
कौशलराज शर्मा,डॉ सारिका मोहन,जुहेर बिन सगीर सेल्वा कुमारी,प्रांजल यादव,अभिषेक प्रकाश,अरविंद सिंह रवींद्र मधुकर गोडबोले,योगेश कुमार शुक्ल,राजीव शर्मा विवेक वार्ष्णेय,अरुणवीर सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, राजेंद्र प्रताप सिंह,राजेंद्र प्रताप पांडेय,शाहिद मंजूर, शफकत कमाल,विजय कुमार यादव,शकुंतला गौतम, प्रमोशन में शामिल रहेंगे।
2010 बैच के IAS अफसरों के भी प्रमोशन होंगे
अखंड प्रताप सिंह, के.बालाजी, आशुतोष निरंजन, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा,मोनिका रानी,संदीप कौर, शंभू कुमार,संजय खत्री,योगेश कुमार,सुजीत कुमार, नितीश कुमार, भवानी सिंह, दुर्गाशक्ति नागपाल, रवींद्र कुमार-प्रथम,इंद्र विक्रम सिंह और हीरालाल, रामयज्ञ मिश्रा,शैलेंद्र कुमार सिंह,प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह-सेकेंड, फैसल आफताब,दीपचंद्र, अमरनाथ उपाध्याय,डॉ अनिल कुमार सिंह,साहब सिंह, नागेंद्र प्रताप,श्रीश चंद्र वर्मा,सुशील कुमार मौर्या, दिव्य प्रकाश गिरि,मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडे,डॉ आभा गुप्ता,कैप्टन प्रभांशु कुमार, सुरेंद्र राम, सूर्यमणि लाल चंद्र, ओम प्रकाश आर्य को प्रमोशन दिया जाएगा।
सीनियर टाइम स्केल में भी अफसरों का प्रमोशन
2015 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल अफसर भी प्रमोशन में शामिल है। अस्मिता लाल,मधुसूदन नागराज हुल्गी,अनुनय झा, अरविंद कुमार चौहान, अरविंद सिंह,आलोक यादव, निशा, अमनदीप डुली, महेंद्र सिंह तंवर,अजय कुमार, जोगिंद्र सिंह,राजागणपति आर, प्रणय सिंह को लाभ, शिवशरणप्पा जीएन, आशीष कुमार,थमीम अंसारिया, AS डॉ राजेंद्रर पेंसिया, पवन अग्रवाल, निधि गुप्ता. जे.रीभा को सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नित मिलेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)