EC के नोटिस पर बोले योगी – भजन गाने के लिए नहीं होता चुनावी मंच
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्टार कैंपेनर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। एक बार फिर चुनाव आयोग ने योगी को ‘बाबर की औलाद’ कहने पर नोटिस जारी किया है।
चुनावी मंच विरोधियों पर निशाना साधने के लिए होता है-
चुनाव अयोग के इस बैन पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनावी मंच विरोधियों पर निशाना साधने के लिए ही होता है ना कि भजन गाने के लिए।
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यूपी के सीएम से जब चुनाव आयोग के नोटिस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मंच पर भजन करने के लिए जाते हैं क्या? उखाड़ देने के लिए और अपने विरोधियों को घेरने के लिए मंच पर जाते हैं।
‘विपक्ष गाली दे, हम बुरा नहीं मानेंगे’-
बीजेपी स्टार प्रचारक योगी ने कहा कि हमारा काम विरोधियों की कमियों को उजागर करना और उन्हें जनता के सामने रखना है। अगर सपा या कांग्रेस हमें चुनाव के दौरान गाली दें तो हम बुरा नहीं मानेंगे।
बता दें कि चुनाव प्रचार के समय योगी ना केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में रैलियां कर रहें हैं। संभल में एक जनसभा के दौरान योगी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को ‘बाबर की औलाद’ बताया था। इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब देने को कहा है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के ‘DNA’ में ही झूठ है : योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें: कार्यक्रम में पहुंचा सांड तो बोले अखिलेश, ‘बेचारा फिर गलत जगह आ गया’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)