टीम इंडिया में एंट्री हुई दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज की! क्या आप जानते है इनके बारे में ?

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में अचानक से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से भी ज्यादा खतरनाक तेज गेंदबाजों की एंट्री हो गई है. भारत का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम को तहस-नहस कर देगा.

टीम इंडिया को मिला दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज…

टीम इंडिया को जसप्रित बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में एक घातक तेज गेंदबाज भी मिल गया है, जो हारी हुई बाजी को जीत में बदलना बखूबी जानता है. इस तेज गेंदबाज ने दिखा दिया है कि वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से भी ज्यादा तेज गेंदबाज हैं. मुकेश कुमार ने इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए 10 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. भारत के इस खतरनाक तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया है.

गरीबी को हरा जीती टीम इंडिया की कैप…

मुकेश कुमार ने बंगाल के लिए 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 21.55 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 149 विकेट लिए हैं. मुकेश कुमार ने इस दौरान 6 पारियों में 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 8 पारियों में 4 विकेट लिए हैं. बता दें कि मुकेश कुमार पहले गोपालगंज में क्रिकेट खेलते थे और उनका प्रदर्शन अच्छा था. उन्होंने बिहार के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेला. इसके बाद पिता ने उन्हें नौकरी के लिए कोलकाता बुला लिया. मुकेश के पिता कोलकाता में ऑटो चलाते थे. मुकेश कुमार ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में प्रवेश के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन वह तीन बार मेडिकल टेस्ट में असफल रहे. इसके बाद वह कोलकाता पहुंचे और क्रिकेट खेलना शुरू किया.

बिहार के रहने वाले है मुकेश…

मुकेश कुमार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. बिहार के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुकेश कुमार को आईपीएल 2023 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये था, लेकिन उनके बेस प्राइस से करीब 28 गुना ज्यादा कीमत पर उनकी नीलामी हुई.

Also Read: विराट कोहली आज खेलेंगे अपना 500वं मैच, रचेंगे कई रिकॉर्ड, राहुल द्रविड़ ने बंधे तारीफों के पुल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More